रायपुर. दुर्ग जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. देर रात डेंगू पीड़ित 1 युवती ने दम तोड़ दिया. भिलाई के खुर्सीपार इलाके की रहने वाली इस युवती का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. इस तरह भिलाई में इस बीमारी से अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू का ज्यादा पीडित शहर के खुर्सीपार, सुपेला इलाके में सामने आ रहे हैं.

डेंगू पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार गंभीर नजर आ रही है. मुख्य सचिव ने भी हाल ही में इसको लेकर भिलाई का दौरा किया था. अधिकारियों से बैठक कर उन्हें इससे निपटने के लिए जरूरी हिदायत दी थी. इसके बात शासन ने दुर्ग जिले के सीएमएचओ के भी हटा दिया था.

वहीं शहर के महापौर देवेन्द्र यादव ने भी राज्य सरकार से इस संबंध में अपील की थी. फिलहाल जिले में डेंगू के चलते 14 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 500 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है. शासन और प्रशासन लगातार लोगों से डेंगू से कैसे बचें इसकी जानकारी दी जा रही है. बावजूद इसके हर रोज इस बीमारी से पीड़ितों की तादाद रोज बढ़ रही है.