वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीससगढ़ में फर्जी मेडिकल इंस्टीट्यूट्स का धंधा खूब फल-फूल रहा है। बीते सितंबर महीने में लल्लूराम डॉट कॉम ने राजधानी रायपुर में बिना किसी मान्यता के धड़ल्ले से चल रहे कॉलेज का भंडाफोड़ किया था, बच्चों को BMLT, DMLT, OT, X-Ray, CT-MRI, BPT, Opthalmic, Dialysis, D. Pharma, B.Pharma का कोर्स कराया जा रहा था। इसके बाद अब न्यायधानी बिलासपुर में कुछ इसी तरह से संचालित हो रहे एक फर्जी मेडिकल इंस्टीट्यूट का भंडाफोड़ हुआ है, जहां एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

बता दें कि इस मेडिकल इंस्टीट्यूट का नाम चैतन्य इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस है, जो अपने स्टूडेंट्स को मेडिकल डिग्री देने का दावा करता है। जबकि, यहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स का आरोप है कि यहां किसी भी प्रकार की पढ़ाई नहीं कराई जा रही है, उन्होंने बताया पैरामेडिकल संस्था बताकर उन्हें दाखिला दिया गया, जबकि काउंसलिंग के दौरान यह कहा गया कि यह एक मान्यता प्राप्त संस्था है। लेकिन रसीद और आईडी कार्ड में किसी भी कोर्स का नाम नहीं लिखा गया, इतना ही नहीं इसका फाइनल रिजल्ट मध्य प्रदेश से मिलने की बात कही गई। इससे स्टूडेंट्स को इंस्टिट्यूट पर संदेह हुआ और आज बड़ी संख्या में एकजुट होकर उन्होने हंगामा किया।

स्टूडेंट्स का यह भी आरोप है कि उन्हें यह कहकर बेवकूफ बनाया जा रहा है कि उनकी पढ़ाई यहां कराई जाएगी, जबकि लैब टेस्ट दूसरी जगह कराने की बात की जा रही है। हंगामा कर रहे विद्यार्थियों ने बताया कि सभी से अलग-अलग फीस ली जा रही है, किसी स्टूडेंट्स ने 45000 तो किसी ने 55000 रुपये दिए हैं। विद्यार्थियों ने डायरेक्टर दिनेश चंद्र और मैनेजर सुनील वैष्णव से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वे फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं। छात्र-छात्राओं की मांग है कि उन्हें सही जानकारी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H