रमेश बत्रा, तिल्दा। प्रदेश में किसानों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कर्ज से दबे एक और किसान ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला तिल्दा के ग्राम सरारी़डीह का है यहां रहने वाला 28 वर्षीय किसान ढ़ालसिंह का शव गांव में ही एक पेड़ पर लटका मिला.
परिजनों के अनुसार किसान के ऊपर 7 लाख रुपए का कर्ज था. उसने अपने 1 एकड व रेगहा(किराए) पर लिए 7 एकड के खेत में धान की खेती की थी. पानी की कमी के कारण फसल पूरी तरह से चौपट हो गई थी. खेती बर्बाद होने और कर्ज का बोझ बढ़ने से किसान हमेशा चिंता मे रहता था.
आज सुबह वह घर से निकला और लगभग 2 किलोमीटर दूर ऊपरीभांठा में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान के घर में बूढ़े माता-पिता, जवान पत्नी और तीन मासूम बेटियां हैं. किसान के इस आत्मघाती कदम के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.