रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता कवर्धा। प्रदेश में किसानों की आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले 1 माह में दर्जन भर से ज्यादा किसानों ने मौत को गले लगा लिया है। ताजा मामला कवर्धा जिले का है, यहां के पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम डेहरी निवासी 50 वर्षीय किसान संतोष साहू ने आत्महत्या कर ली ।

किसान का शव उसके खेत के पम्प हाऊस में मिला है। शव के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। बताया जा रहा है कि किसान ने अपने सुसाइडल नोट में खेत के डायवर्सन न होने और कर्ज से लदे होने की बात लिखी है।

नोट को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों के अनुसार किसान गन्ना उत्पादक था और गुड़ भी बनाता था, उस पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था।

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए वह बैंक से लोन लेना चाहता था। जिसके लिए वह अपने खेत का डायवर्सन कराना चाह रहा था। उसने डायवर्सन के लिए कलेक्टर को आवेदन भी दिया था लेकिन कलेक्टर ने उसके आवेदन को निरस्त कर दिया।

जिसके बाद से किसान और भी ज्यादा तनाव में रहने लगा था।  बताया जा रहा है कि किसान के शव के पास डायवर्सन के वही कागजात भी पड़े मिले थे।

किसान के पास 11 एकड़ खेत था जिसमें कि उसने ढ़ाई एकड़ खेत एक व्यापारी के पास गिरवी रख दिया था।