दिल्ली. नॉटिंघम में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में गजब की वापसी की है.लेकिन भारतीय टीम की इस जीत के बाद एक और खुशखबरी फैंस के लिए आई है. बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैकिंग में एक बार फिर से नंबन वन बन गए हैं.
आईसीसी की जारी ताज़ा रैंकिंग में विराट ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर आगे निकल गए हैं. विराट कोहली ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकाबले की पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए. जिसकी वजह से वो एक बार फिर से टेस्ट के बेस्ट बन गए हैं.
भारत के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ का सर्वश्रेष्ठ
इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने टेस्ट के टॉप पायदान से अपना स्थान स्टीव स्मिथ के हाथों गंवा दिया था. विराट कोहली इस समय बल्लेबाज़ों की टेस्ट रेटिंग में अपने सर्वश्रेष्ठ अंकों पर पहुंच गए हैं. विराट के कुल 937 अंक हैं जो कि भारत के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ का सर्वश्रेष्ठ है.
आईसीसी की ऑल-टाइम बेस्ट रेटिंग में उनका स्थान 11वां है. लेकिन अगर अगले मैच में वो शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं तो वो कुमार संगाकारा(938) को पीछे छोड़ सकते हैं. विराट को इस समय किसी भी अन्य बल्लेबाज़ से रैंकिंग गंवाने का खतरा नहीं है. क्योंकि दूसरे पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ पर एक साल का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का बैन लगा है. जबकि तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ केन विलियमसन 847 अंकों के साथ बहुत पीछे हैं.विराट कोहली इंग्लैंड की सरज़मीं पर सीरीज़ में बल्ले से जमकर रन बरसा रहे हैं. उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैचों में 2 शतकों समेत 440 रन बनाए हैं