कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में सड़क पर स्टंट बाजी करने के वीडियो पर रोक नही लग पा रही है।  ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक बार फिर ग्वालियर में एक कार सवार युवक का जानलेवा स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। शहर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के सामने शूट हुआ यह वीडियो अब पुलिस की रडार पर है। 

READ MORE: वन माफिया की दबंगई: रिवॉल्वर की नोक पर ट्रैक्टर छुड़ाया, वन कर्मियों को कुचलने की कोशिश; दो तस्कर गिरफ्तार

दरअसल आज के दौर में युवा सड़क पर जानलेवा स्टंट और उनके वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का अजब गजब कारनामा कर रहे है। हाल ही में ग्वालियर से इस तरह का ही एक जानलेवा स्टंट बाजी का वीडियो सामने आया है जहां एक कार सवार युवक कार के गेट खोलकर उस पर लटका हुआ नजर आ रहा है। फिल्मी म्यूजिक पर शूट किये इस वीडियो को युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो कि अब वायरल हो गया। वीडियो में युवक खुद की जान को जोखिम में डालकर खुद को बाहुबली बताने की कोशिश करता भी दिखाई दिया। वायरल वीडियो शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्टेडियम रोड का बताया जा रहा है। 

READ MORE: ‘जिनकी अपनी चड्डियां तक फटी हैं वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हैं’, पूर्व गृहमंत्री ने विरोधियों पर किया तीखा प्रहार, नरोत्तम मिश्रा ने अब किस पर साधा निशाना ?

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है, हालांकि कार पर स्टंट बाजी करते युवक कौन है और वह कहां के हैं यह पता नहीं चल सका है, साथ ही कार का नंबर भी अभी सामने नहीं आया है। ऐसे में पुलिस के लिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले इन रीलबाजो की पहचान भी एक बड़ी चुनौती है। इस वायरल वीडियो के मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है, साथ ही कार और उसमें सवार युवकों की पहचान करने के लिए स्टेडियम रोड पर स्थित दुकान, होटल, ढाबे पर लगे CCTV कैमरे चेक किया जा रहे हैं, जिससे उनकी पहचान करके उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने आम नागरिकों से इसको लेकर अपील की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें और न ही दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे वह अपनी और दूसरों की जान को सुरक्षित रख सकते है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H