सुशील खरे, रतलाम। शहर के चांदनी चौक में 5 दिन पहले हुए बड़े विस्फोट के बाद आज फिर दूसरा विस्फोट सैलाना बस स्टैंड के पास हो गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के समय 80 वर्षीय दुकान संचालक वेल्डिंग कर रहे थे और पास में कर्मचारी खड़ा हुआ था। गनीमत रही कि दोनों को चोट नहीं आई। वहीं टैंक करीब 15 फीट दूर सड़क पर जा गिरा। जब टैंक उड़कर सड़क पर गया, तब वहां से कोई गुजर नहीं रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
शादी से पहले पत्नी थी गर्भवतीः सास, ससुर और पत्नी पर भ्रूण हत्या का FIR दर्ज करने लगाई गुहार,
कार्बेट टैंक में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ
जानकारी के अनुसार हादसा इमामउद्दीन पिता कमरुद्दीन निवासी जवाहर नगर की मुख्य डाक घर के सामने स्थित न्यू जनरल इंजीनियरिंग एंड वेल्डिंग वर्क्स की दुकान पर उस समय हुआ जब वहां एक बाइक में वेल्डिंग किया जा रहा था, तभी वेल्डिंग उपकरणों से जुड़े कार्बेट टैंक में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट होने के बाद कार्बेट टैंक फटकर दुकान के सामने करीब 15 फीट दूर मुख्य सड़क पर जा गिरा। अचानक हुए विस्फोट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ देर मौके लोगों की भीड़ लग गई।
दुकान चलाना हो तो हर महीने 50 हजार देना होगाः बीजेपी राज में उनकी ही पार्टी के नेता नहीं सुरक्षित,
घटना सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी और नायक तहसीलदार मनोज चौहान आदि मौके पर पहुंचे और दुकान संचालक से घटना के बारे में जानकारी ली। उधर, टैंक का फूटकर उड़ता हुआ सड़क पर गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टैंक उड़कर सड़क पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


