सुशील सलाम, कांकेर. लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पखांजूर से 35 किलोमीटर दूर मोहल्ला के जंगल में नक्सलियों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला बोला है. सर्चिंग पर निकले बीएसपी के जवानों आज सबुह नक्सलियों ने अचानक अटैक किया.
जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक जवान शहीद और बीएसएफ के तीन जवान घयाल हुए हैं. जवानों का इलाज पंखाजूर सिविल अस्पताल में चल रहा है. नक्सलियों को घेरने के लिए मौके पर बेकअप की टीम रवाना हो चुकी है.
आपकों बता दें कि 18 अप्रेल को दूसरे चरण का मतदान कांकेर जिले में होने है. ऐसे में अभी कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने पर्चे फेंक चुनाव का विरोध करते हुए लोगों को मतदान न करने के लिए धमकाया भी था. ऐसे में जवानों के साथ मठभेड़ को लेकर नक्सली एक बार फिर दहश्त का माहौल तैयार कर रहे हैं.