मुंबई. RCB के कप्तान विराट कोहली ने टी20 में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. विराट ऐसा करने पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट ने ये खास मुकाम हासिल किया. कोहली ने अपने 314वें मुकाबले में ये रिकॉर्ड हासिल किया है.

बता दें कि अपनी पारी के दौरान कोहली ने जसप्रीत बुमराह के ओवर में दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जिसके बाद वो दुनिया के 5वे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में 10 हजार रनों से ज्यादा स्कोर कर लिया हैं.

इसे भी पढ़ें – टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान, खिलाड़ी ने कोहली को 10 बार किया है आउट …

आईपीएल के 39वे मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बेहद ही आसान जीत दर्ज कर लिया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम के कप्तान विराट ने इस मैच में शानदार 51 रनों की पारी खेली. पहली पारी के चौथे ओवर में कोहली ने 13 रनों के निजी स्कोर पर पहुंचते ही टी20 में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करने का ये कारनामा किया.

314 मैचों में पूरा किए 10 हजार रन

कप्तान विराट कोहली ने कल अपने 314वें टी20 मुकाबले में 10 हजार रनों का रिकॉर्ड बना लिया है. कोहली ने ये मैच टीम इंडिया, घरेलू सीजन में दिल्ली और आईपीएल में आरसीबी के लिए खेले हैं. कोहली ने टी20 क्रिकेट में 73 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं. जबकि 113 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है.

इसे भी पढ़ें – खतरनाक फॉर्म में हैं टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, IPL में टीम को जिताया हारा हुआ मैच …

दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने कोहली

बता दें कि टी20 में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले कोहली दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के विध्वंसक ओपनर ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल 14,275 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं. इसके अलावा दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही किरोन पोलार्ड 11,195 रनों के साथ, तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक 10,808 रनों के साथ और चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर 10,019 रन मौजूद हैं. विराट ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.