कोरिया। जिले के चिरमिरी में जर्जर हो चुकी टंकियों को गिराने के लिए एसईसीएल चिरमिरी ने मुहिम चलाई है. इसी के तहत बारूद लगाकर तीन टंकियों को गिराया गया.
कोरिया जिले के चिरमिरी में बीते दिनों ही देर रात एक पानी की ओवरहेड जर्जर टंकी गिर गया था. जिसके नीचे खड़ी कारें और दूसरे वाहन भी चपेट में आ गए थे. कालोनियों में रहने वाले कर्मचारी अपने मकान में सो रहे थे जिससे जनहानि का कोई खतरा नहीं हुआ. इसके बाद चिरमिरी में जर्जर हो चुकी टंकियों को गिराने के लिए एसईसीएल चिरमिरी ने मुहिम चलाई है. इसी के तहत बारूद लगाकर तीन टंकियों को गिराया गया.
एसईसीएल चिरमिरीे कालोनियों के गोदरीपारा सीएसपी कार्यालय के पीछे जर्जर पानी टंकी को विस्फोट कर उड़ाया गया. लगभग २५ साल पुरानी जर्जर पानी टंकी के निचले स्तर पर 125 होल कर जिलेटीन एवं बारूद से महज 3 सेकंड में गिरा दिया गया. कंट्रोल ब्लास्टिंग सिस्टम से इस काम को अंजाम दिया गया है. एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्रांतर्गत जर्जर हो चुके ओवर हेड पानी टंकियों को बीई माइनिंग कन्ट्रोल ब्लास्टिंग रायपुर की कम्पनी से अनुबंध कर गिराया जा रहा है. वहीं डोमन हील के बाजार पारा टंकी को भी ब्लास्ट के जरिए गिराया गया. वहीं गोदरीपारा आजाद नगर स्थित ओवर हेड टंकी को गिराया गया. एसईसीएल अधिकारियों ने बताया कि चिरमिरी में जर्जर हो चुकी टंकियों को गिराने के लिए एसईसीएल चिरमिरी ने मुहिम चलाई है. इसी के तहत बारूद लगाकर तीन टंकियों को गिराया गया. बीई माइनिंग कन्ट्रोल ब्लास्टिंग रायपुर के बलजिंदर सिंह ग्रेवाल बताया कि कम्पनी से अनुबंध कर गिराया जा रहा है जिस जनसंख्या क्षेत्र में जर्जर हो चुकी पानी की टंकियों को बारूद की मात्रा को कम करके टंकियों को गिराया जा रहा है. सुरक्षा को देखते हुए सौ मीटर की दूरी में देख सकते हैं.