अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आम जनता को एकबार फिर महंगाई का झटका जोर से लगा है। अमूल दूध (Amul milk) के दाम में फिर से महंगाई का उबाल आ गया है। एक बार फिर अमूल दूध के दाम बढ़ गए हैं। एक लीटर के पैकेट (Packet) पर तीन रुपए की बढ़ोतरी (price of Amul milk has increased) की गई है।अब 61 रुपए से बढ़कर 64 रुपए एक लीटर पैकेट के दाम हो गए।

Read More: MP के तीन विधायकों को कोर्ट से मिली बड़ी राहतः MLA अजब कुशवाह, जजपाल जज्जी, राहुल लोधी को मिलती रहेंगी विधायकों की सुविधाएं, यह था माम

इसी तरह आधे लीटर पैकेट पर भी एक रुपए की बढ़ोतरी हुई है। आधे लीटर दूध का पैकेट 31 से 32 रुपए का हुआ है।आज दुकानों पर पहुंचे ग्राहक को बढ़े हुए दाम की जानकारी मिली है। लोगों ने कहा- कि दाम बढ़ने से घर का बजट गड़बड़ा जाता है। बार बार दाम में बढ़ोतरी से आम आदमी (Public) को आर्थिक परेशानी हो रही है।

Read More: एमपी की सियासतः सीएम शिवराज ने आज फिर कमलनाथ से पूछे दो सवाल? प्रश्नोत्तर के बीच पूर्व CM कमलनाथ का जवाब भी आया

Read More: बीजेपी OBC मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी से की शिकायत, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus