अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ के बाद प्रश्न पूछने को लेकर सियासत (Politics of MP) जारी है। इसी कड़ी में आज पूर्व सीएम कमलनाथ (former CM and PCC Chief Kamalnath) से सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने दो सवाल (Question) फिर पूछे हैं।

सीएम शिवराज ने पूछा कि -पीएम सम्मान निधि (PM Samman Nidhi) में जब पीएम पैसा दे रहे थे, तब कमलनाथ से केंद्र सरकार किसानों (Farmers) के नाम मांग रहे थे आधे अधूरे नाम दिए। आपने ऐसा क्यों किया कमलनाथ, बताइए आपने नाम क्यों नही दिए, यदि समय से नाम भेज देते तो आपका क्या बिगड़ जाता ? कमलनाथ ने किसानों से फसल खरीदी का भुगतान तीन दिन में करने का वादा किया था। आपने भुगतान तो छोड़ो किसानों की फसल तक नहीं खरीदी, कान्ग्रेस झूठे वादे करती है कमलनाथ झूठ बोलते है। (Kamalnath lies)

Read More: MP के तीन विधायकों को कोर्ट से मिली बड़ी राहतः MLA अजब कुशवाह, जजपाल जज्जी, राहुल लोधी को मिलती रहेंगी विधायकों की सुविधाएं, यह था मामला

वहीं प्रश्नोत्तर के बीच कमलनाथ का सवाल पर जवाब आया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी आज मुख्यमंत्री से दो सवाल किए है। कमलनाथ ने पीएम सम्मान निधि और रकम की रिकवरी को लेकर सवाल किया है। कमलनाथ ने लिखा है कि- मेरा सीधा सवाल है की पीएम सम्मान निधि में लाखों किसानों के पास पैसा वापस करने का नोटिस क्यों आ रहा है?

Read More: आज सवाल ना पूछने पर कमलनाथ का CM पर तंज: कहा- मैं समझ गया आपकी बुद्धि के कपाट खुल गए

क्या आपने जानबूझकर किसानों को कर्ज के जाल में फसा देने के लिए यह चाल चली है?या इस रकम की रिकवरी किसानों से ना करा कर आप अपनी जेब से करेंगे? दूसरा सवाल, मैंने किसानों को गेहूं पर ₹160 बोनस दिया था। आपकी सौदेबाजी की सरकार बनते ही आप ने किसानों का बोनस बंद कर दिया। किसानों से आपको इतनी दुश्मनी क्यों है? इसका जवाब मध्य प्रदेश के किसान आप से चाहते हैं

Read More: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 9 लोगों पर MP में FIR: हिंदू महासभा की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया केस

बीजेपी OBC मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी से की शिकायत, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus