शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में महंगाई से पहले से त्रस्त ग्रामीण जनता (rural people) को एक झटका और लगने वाला है। अब गांव में पक्का मकान (House) बनाना भी मंहगा हो गया है। मकान बनाने के लिए ग्रामीणों को निर्धारित शुल्क देना (pay a fee to build houses) पड़ेगा।

जानकारी के अुसार गांव में घर बनाने के लिए अब सरकार को शुल्क देना होगा। शहरों की तरह गांवों में भी मकान बनाना अब आसान नहीं होगा। अब मकान बनाने के लिए ग्राम पंचायतों से परमिशन लेना पड़ेगी। परमिशन के साथ दो हजार से पच्चीस हजार तक चुकाने होंगे। पुराने मकान की जगह नया निर्माण करने के लिए भी परमिशन लेना होगी। पंचायत से भवन अनुज्ञा लेना अब जरुरी हो गया है।

Read More: MP सीधी में भीषण सड़क हादसे में 15 मौत: घायलों से मिलने सीएम शिवराज देर रात पहुंचे अस्पताल, मृतकों को 10-10 और घायलों को 2-2 लाख मुआवजा की घोषणा, दिग्विजय और कमलनाथ ने जताया दुःख

अनुज्ञा जारी करने का अधिकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री स्तर के अधिकारी को होगा। भूमि पर मिट्टी, गारे या स्थानीय सामग्री से बनने वाले मकानों के लिए भवन अनुज्ञा की जरूरत नहीं होगी। कमर्शियल यूज के लिए बनने वाले भवन, दुकान, गोदाम, कारखाना, व्यापार, कारोबार के लिए फीस अदा करनी होगी। 2500 वर्गमीटर से अधिक निर्मित क्षेत्रफल के लिए 15 हजार फीस होगी।

टीकमगढ़ में 25 फरवरी से श्रीराम कथा का आयोजन: पं. धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे कथा, 27 और 28 तारीख को लगेगा दिव्य दरबार

Read More: बड़ी खबरः प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की पांच दिन बाद मौत, अलसुबह अस्पताल में तोड़ा दम, सिरफिरे ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus