दिल्ली। पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों की बुरी हालत है। हिंदुओं पर अत्याचार होना पाकिस्तान में आम बात हो गई है। अब हिंदू इमारतें भी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के काराक जिले में एक हिंदू मंदिर में स्थानीय मुस्लिम मौलवियों के नेतृत्व में सौ से अधिक लोगों की भीड़ ने तोड़फोड़ की और मंदिर को आग लगा दी। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुस्साई भीड़ मंदिर पर हमला कर उसकी दीवारों और छतों को तोड़ती नजर आ रही है। हिंदू अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ इस कार्रवाई की पाकिस्तान समेत पूरे विश्व के मानवाधिकार कार्यकर्ता निंदा कर रहे हैं। इस घटना से पाकिस्तान के हिंदू खौफ में हैं।

 

पत्रकारों के मुताबिक स्थानीय मौलवियों के नेतृत्व में एक भीड़ ने खैबर पख्तूनख्वा राज्य के करक जिले में हिंदू मंदिर को नष्ट कर दिया। हिंदुओं ने प्रशासन से मंदिर के निर्माण की अनुमति मांगी थी लेकिन मौलवियों ने भीड़ को साथ लेकर मंदिर को नष्ट कर दिया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन चुपचाप तमाशा देखते रहे। इस घटना की मानवाधिकार संगठनों ने कड़ी निंदा की है। घटना के बाद से इलाके के हिंदू दहशत में हैं।