तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की हुई जारी, जानें-कब जारी होंगे परिणाम

Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शनिवार को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की देख सकता है।
बता दें कि आंसर की में सवालों को लेकर आपत्तियां मांगी गई है। यदि किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न या उत्तर में कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ 20 मार्च से 22 मार्च तक ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है।
शुल्क के अभाव में और 22 मार्च के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। बोर्ड के मुताबिक आपत्तियां एक बार ही ली जाएगी यानी बार-बार नही ली जाएगी।

आपत्तियों के लिए पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही स्वीकार होंगे। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक / लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी दर्ज करना जरूरी है।
बता दें कि बोर्ड ने 25 फरवरी से 1 मार्च तक तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा -2022 का आयोजन किया गया था। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा से प्रदेश के स्कूलों को 48 हजार शिक्षक मिलेंगे। ऐसी संभावना है कि भर्ती परीक्षा का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी हो सकते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Horoscope Of 30 March : ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा और पढ़ें ये मंत्र, प्रसाद में इन चीजों का लगाएं भोग …
- ACCIDENT BREAKING : ट्रैक्टर पलटने से दो महिलाओं की मौत, 20 से ज्यादा घायल, 24 घंटे में ये दूसरी बड़ी घटना
- IPL Opening Ceremony में बॉलीवुड के दिग्गज गायक अरिजीत सिंह और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया करेंगे परफॉर्म
- राज्य में कड़ाई से लागू किए जाएंगे तंबाकू नियंत्रण कानून, सभी शैक्षणिक संस्थाओं को किया जाएगा Tobacco Free
- सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल बनी पत्थलगांव की ये मजार, जहां हर धर्म के लोग करते हैं इबादत