Rajasthan News: अंता विधानसभा उपचुनाव का प्रचार आज शाम थम जाएगा। मतदान से पहले सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद दुष्यंत सिंह समेत कई मंत्री और विधायक प्रचार में जुटे हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई वरिष्ठ नेता मैदान संभाले हुए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में अंता में रोड शो करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे अजीतपुरा बालाजी से होगी और जोसीएडी चौराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहा तक पहुंचेगा। इस रोड शो में वसुंधरा राजे, मदन राठौड़, प्रेमचंद बैरवा, दुष्यंत सिंह और अन्य भाजपा नेता शामिल रहेंगे।
कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में रोड शो और आमसभा करेंगे। उनका काफिला सुबह 10 बजे बमूलिया से शुरू होकर कई गांवों से गुजरते हुए मांगरोल पहुंचेगा। इसके बाद कृषि उपज मंडी प्रांगण में आमसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें डोटासरा और टीकाराम जूली समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
इस बार मुकाबला सिर्फ भाजपा और कांग्रेस तक सीमित नहीं है। कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने भी दो बड़ी जनसभाओं से चुनावी माहौल गर्मा दिया है। उनके जनसमर्थन ने दोनों दलों की रणनीतियों में हलचल बढ़ा दी है, जिससे यह उपचुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में बदल गया है। बता दें कि अंता उपचुनाव में 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कुलदीप सिंह सेंगर की रिहाई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, दिल्ली में अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई, दिल्ली में केजरीवाल बनाम एलजी पोस्टर वॉर, डमी स्कूलों पर दिल्ली HC की सख्ती
- सहरसा में उत्पाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 239 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
- CG News : खुला दूध व्यवसायियों की चेतावनी के बाद डेयरी कंपनी ने मांगी सार्वजनिक रूप से माफी, कहा- गलती से पाम्पलेट में खुला दूध का हुआ उल्लेख
- कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, दाखिल की गई SLP
- MP में पड़ रही कड़ाके की ठंड: पचमढ़ी में पारा 4.2 डिग्री तक लुढ़का, उत्तर से बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

