Rajasthan News: अंता विधानसभा उपचुनाव का प्रचार आज शाम थम जाएगा। मतदान से पहले सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद दुष्यंत सिंह समेत कई मंत्री और विधायक प्रचार में जुटे हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई वरिष्ठ नेता मैदान संभाले हुए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में अंता में रोड शो करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे अजीतपुरा बालाजी से होगी और जोसीएडी चौराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहा तक पहुंचेगा। इस रोड शो में वसुंधरा राजे, मदन राठौड़, प्रेमचंद बैरवा, दुष्यंत सिंह और अन्य भाजपा नेता शामिल रहेंगे।
कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में रोड शो और आमसभा करेंगे। उनका काफिला सुबह 10 बजे बमूलिया से शुरू होकर कई गांवों से गुजरते हुए मांगरोल पहुंचेगा। इसके बाद कृषि उपज मंडी प्रांगण में आमसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें डोटासरा और टीकाराम जूली समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
इस बार मुकाबला सिर्फ भाजपा और कांग्रेस तक सीमित नहीं है। कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने भी दो बड़ी जनसभाओं से चुनावी माहौल गर्मा दिया है। उनके जनसमर्थन ने दोनों दलों की रणनीतियों में हलचल बढ़ा दी है, जिससे यह उपचुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में बदल गया है। बता दें कि अंता उपचुनाव में 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
पढ़ें ये खबरें
- कार का कांच तोड़कर उठाईगिरी की वारदातों का पुलिस ने किया भंडाफोड़: तमिलनाडु के कुख्यात ‘त्रिची गिरोह’ के 6 सदस्यों को झारखंड से दबोचा, कई राज्यों में फैला था नेटवर्क
- हाई कोर्ट ने आबकारी मुख्य आरक्षक को सब-इन्सपेक्टर पद पर प्रमोशन देने का दिया आदेश, कहा- सुनवाई का अवसर दिए बिना ACR में नहीं कर सकते प्रतिकूल टिप्पणी
- मंदिर में अश्लीलता: आपत्तिजनक हरकत करते पकड़े गए युवक-युवती, श्रद्धालुओं में आक्रोश
- CG NEWS: किसानों से अवैध वसूली करने वालों पर गिरी गाज, कलेक्टर ने 2 केंद्रों के प्रभारियों को किया बर्खास्त
- ‘शेफ संवाद’ कार्यक्रम में CM धामी ने वर्चुअली किया प्रतिभाग, मुख्यमंत्री ने कहा-शेफ केवल रसोई तक सीमित नहीं है, बल्कि…

