रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में मुख्य आरोपी मंतूराम पवार ने स्वीकार कर लिया है कि जो टेप सामने आया है, उसमें उन्हीं की आवाज और नेताओं से बातचीत है. मंतूराम ने दोनों पूर्व सीएम रमन सिंह और अजीत जोगी से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
मंतूराम ने कहा कि टेप में मेरी ही आवाज है अजीत जोगी से मेरी जो बातचीत हुई है वही आवाज है टेप में. मैं चाहता हूँ टेप में और जिनकी भी आवाज है उनका भी वाइस सेम्पल लिया जाए ताकि सच्चाई सामने आए. चुनाव से नाम वापस लेने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया था. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है. मुझे जान का खतरा है, अगर मुझे कुछ होता है तो इसके अन्य आरोपी इसके लिए जिम्मेदार होंगे.
उन्होंने दोनों पूर्व सीएम रमन सिंह और अजीत जोगी पर अपनी जान का खतरा होने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और अजीत जोगी से मुझे जान का खतरा है. मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो इसके लिए दोनो होने जिम्मेदार होंगे. मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए.
आपको बता दें मंतूराम पवार आज अपने वायस का सेंपल देने जांच एजेंसी एसआईटी के सामने उपस्थित हुए थे. जहां एसआईटी के अधिकारी उन्हें वॉयस सेंपल देने के लिए मेकाहारा अस्पताल ले गए थे. वॉयस सेंपल देने के बाद बाहर निकले मंतुराम ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये बातें कही है.