मुंबई। एनआईए (NIA) ने मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर गुरुवार सुबह छापेमारी करने के बाद पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एनआईए को मुकेश अंबानी के घर के पास पाए गए विस्फोटक और मनसुख हिरेन हत्या के मामले में प्रदीप शर्मा के शामिल होने का शक है.

जानकारी के अनुसार, प्रदीप शर्मा को एनआईए ने हिरासत में लेने के बाद पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है. एनआईए मामले में संतोष शेलार और आनंद जाधव को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं इस मामले में अब तक चार पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जा चुका है, इनमें सचिन वझे, सुनील माने, रियाज़ क़ाज़ी और कांस्टेबल विनायक शिंदे शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : बाबा रामदेव के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है मामला…

शिवसेना की टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव

1983 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रदीप शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते थे.कार्यकाल के दौरान अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध होने की बात सामने आई. छोटा राजन के गुर्गे लखन भैया के फर्जी एनकाउंटर के आरोप में प्रदीप शर्मा को सस्पेंड भी किया गया था, लेकिन बाद में कोर्ट से बरी हो गए थे. वर्ष 2019 में प्रदीप शर्मा ने शिवसेना की टिकट पर मुंबई के नालासपोरा से चुनाव भी लड़ा था.