मुंबई. फिल्म Aashiqui से लाखों लोगों को दिलों में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस Anu Agarwal आज 53 साल की हो गई हैं. निर्देशक-फिल्म निर्माता Mahesh Bhatt ने जब Anu को देखा, तभी उन्होंने तय किया था कि वह उनकी फिल्म आशिकी में काम करेंगी. लेकिन अब Anu Agarwal गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हो गई हैं. एक एक्सीडेंट ने Anu Agarwal की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी है.
https://www.instagram.com/p/CXsKoooo1QS/
इसे भी पढ़ें – जन्नत 2 की एक्ट्रेस Esha Gupta को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी जानकारी …
गुमनामी की जिंदगी जी रही Anu
Anu Agarwal को राहुल रॉय के साथ ‘Aashiqui’ में लॉन्च किया गया. इस फिल्म के तुरंत बाद उन्हें अपने समय की टॉप एक्ट्रेस में लिस्ट में शामिल किया गया. हालांकि, उनकी यह शोहरत लंबे समय तक नहीं रह पाई. आज Anu Agarwal एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. वह ‘आशिकी’, ‘द क्लाउड डोर’ और ‘थिरुडा थिरुडा’ जैसी फिल्मों में की हुई अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं.
https://www.instagram.com/p/CYDtcbjBYfx/
नहीं मानी जिंदगी से हार
1999 में में जब वह 30 साल की थी तब Anu Agarwal की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई और इसकी वजह उनका एक्सीडेंट था. Anu के साथ हुआ एक्सीडेंट उनके जीवन का मुश्किल दौर था, क्योंकि अनु इस एक्सीडेंट के बाद न सिर्फ 29 दिनों तक कोमा में रहीं बल्कि इस हादसे में न उन्होंने अपनी याददाश्त खो दी. हालांकि फिर भी Anu Agarwal ने हार नहीं मानी. जब अनु धीरे-धीरे इस हादसे से बाहर निकली तब उसने हालात से लड़ने का फैसला किया और सोचा कि वो इस घटना के बारे में दुनिया को बताएगी.
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना की, इस खिलाड़ी के आगे नहीं खेलने की आशंका …
https://www.instagram.com/p/CYBuNnNBvZs/
खुद के सफर पर लिखी किताब
Anu Agarwal ने अपनी आत्मकथा लिखी ताकि हर कोई उसकी कहानी जान सके. Anu की किताब के ‘अनुज्युअल’ के लॉन्च के मौके पर महेश भट्ट ने अनु की तारीफ करते हुए कहा था कि यह बच्ची मौत के मुंह से निकली है. लेकिन, मेरे लिए चौंकाने वाली बात यह है कि इतने मुश्किल समय में भी उन्होंने अपनी जिंदगी कैसे शानदार तरीके से बदल दी हैं. आपको बता दें, Anu Agarwal की अभी शादी नहीं हुई है. वह बच्चों को स्पोर्ट्स और योग सिखाती हैं. इसके अलावा वह एक पावरलिफ्टर हैं और उन्होंने कई वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में भाग भी लिया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक