वाराणसी. बॉलीवुड अभिनेता Anupam Kher बुधवार को Varanasi पहुंचे थे. यहां उन्होंने 1990 में घाटी में हुए कश्मीर नरसंहार में मारे गए कश्मीरी पंडितों के लिए श्राद्ध किया है. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए अभिनेता ने ‘त्रिपिंडी श्राद्ध’ किया. वाराणसी के पिशाच मोचन पर पहुंचे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने पूरे विधि-विधान के साथ श्राद्ध की विधि को पूरा कराया है. वैदिक मंत्रों के बीच श्राद्ध की विधि को पूरा कराया गया.

बता दें कि इस दौरान मंत्र जाप के बीच रस्म अदायगी की गई. यह कार्यक्रम ब्रह्म सेना द्वारा आयोजित किया गया था और काशी में पिच मोचन तीर्थ में आयोजित किया गया था. कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को पिछले दिनों Anupam Kher ने काफी जोर-शोर से उठाया है. हाल ही में आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में उनके प्रदर्शन ने उन्हें आलोचकों की प्रशंसा दिलाई. इसमें वे कश्मीरी पंडित की भूमिका निभाते नजर आए थे.

इसे भी पढ़ें – Kirron Kher 70th BDay : Anupam Kher ने पत्नि के जन्मदिन पर शेयर किया खास पोस्ट, बेटे को लेकर किया ये बड़ा ऐलान …

वर्ष 1990 के दशक में कश्मीर में हिंदुओ का नरसंहार हुआ था. नरसंहार में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए आगमन सामाजिक संस्था और ब्रह्म सेना के सयुंक्त तत्वावधान में आज बुधवार को काशी के पिचाश मोचन तीर्थ पर विशेष अनुष्ठान त्रिपिंडी श्राद्ध का आयोजन कराया गया. इसमें फिल्म अभिनेता Anupam Kher शामिल होने पहुंचे. इसको लेकर अनुपम खेर ने पहले ही ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी.

Anupam Kher सड़क मार्ग से वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का रूट लिया. इस पर चलते हुए उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए वाराणसी जा रहा हूं. इस सड़क पर यात्रा करते हुए अमेरिका और यूरोप की सड़कों पर यात्रा का अहसास हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सड़क का उद्घाटन किया था. इस प्रकार की सड़क हमें गर्व करने का मौका देती है. पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी आदित्यनाथ को इस प्रकार के सड़क निर्माण के लिए बधाई देता हूं.

इसे भी पढ़ें – Death Anniversary : एक्ट्रेस Sara Ali Khan ने Sushant Singh Rajput को किया याद, केदारनाथ से शेयर किया फोटो…

बता दें कि मंगलवार की रात ट्वीट में Anupam Kher ने लिखा था कि मैं कल वाराणसी जा रहा हूं. द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग के दौरान मैंने ले लिया था कि मैं उन सभी कश्मीरी हिंदुओं की आत्मा की शांति का पाठ करवाऊंगा, जिनकी 1990 के दौरान आतंकवादियों निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस पूजा को त्रिपंडी श्राद्ध पूजा कहते है. उन्होंने आयोजकों का भी आभार जताया.