न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मंत्री व अनूपपुर भाजपा प्रत्याशी का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वायरल ऑडियो फोन पर एक महिला से बातचीत कर रहे नेता जी महिला को स्कूटी दिलाने से लेकर ट्रांसफर करने के साथ साथ रोमांटिक हो गए और महिला को जान से ज्यादा प्यार करने की बात तक कह डाली। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इससे कांग्रेस को भाजपा को घेरने का मुद्दा मिल गया है।
अनूपपुर जिले के अनूपपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बिसाहू लाल सिह का एक महिला के साथ रोमांटिक बातचीत का कथित ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। इस कथित वायरल ऑडियो में मंत्री बिसाहू लाल सिह एक महिला से बातचीत कर रहे। इस बातचीत में महिला मंत्रीजी को दिल से मानने की बात कहते हुए एक स्कूटी की डिमांड कर दी। जिस पर मंत्रीजी ने तुरंत स्कूटी दिलाने पर सहमति जताई।
MP में फिर पोस्टर वॉरः मतदान के पहले चौक चौराहों पर लगे ‘करप्शन नाथ’ के पोस्टर
जिसके बाद महिला तुरंत मंत्री से एक ट्रांसफर की सिफारिश करते हुए ट्रांसफर की रकम खुद के पास रखे होने की बात कहते हुए सुनाई दे रही है। यह बात खत्म भी नहीं होती की मंत्रीजी ने तत्काल ट्रांसफर कराने का आश्वासन दे डाला। इतना ही नहीं ट्रांसफर करा देने का दावा भी किया। इस दौरान महिला मंत्रीजी से उसका साथ नहीं छोड़ने की गुजारिश की। मंत्रीजी भावुक हो गए और कहा कि जान से ज्यादा प्यार करता हूं, साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। तभी महिला भी मंत्री जी को जवाब में जान से ज्यादा प्यार करने की बात कह डाली।
लल्लूराम डॉट कॉम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं कर सकता है कि इसमें कितनी सत्यता है, लेकिन इससे कांग्रेस को भाजपा को घेरने का मुद्दा मिल गया है। अनूपपुर में विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह की ऑडियो भाजपा पार्टी के लिए गले का फांस बन गया हैं। इस मामले में मंत्री बिसाहू लाल सिंह से बातचीत करने के लिए उनके मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
वहीं इस मामले में अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पूरी का कहना है कि उन्हें भी इस तरह से बिसाहू लाल सिंह के एक वायरल ऑडियो होने की सूचना मिली है। मुझे ऐसा लग रहा है कि चुनाव के समय किसी ने उनकी आवाज को टेप कर महिला की आवाज टेप कर चला रहे हो, बहरहाल ये जांच का विषय है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus