न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम गोबरी निवासी ज्ञान सिंह की हाथी के हमले से मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताते हुए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। वहीं सीएम के ट्वीट के बाद शहडोल संभाग का प्रशासनिक अमला और पुष्पराजगढ़ विधायक मृतक के घर पहुंचे। सभी जनप्रतिनिधि ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया। इस दौरान परिजनों ने मुआवजा और नौकरी देने की मांग की। वहीं जिला प्रशासन ने नौकरी देने का आश्वासन दिलाया। इसके बाद मृतक के परिवार ने शव का अंतिम संस्कार किया।

दरअसल, पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ से आया हाथियों का दल जिले में लगातार उत्पात मचा रहा है। किसानों के कच्चे मकान व फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे है। कोतवाली क्षेत्र के डुगमनिया ठेंगहरा में हाथियों के हमले से एक की मौत हो गई थी। जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रशासनिक अमले पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी व मौजूद अधिकारियों पर पथराव कर दिया।

हाथी के हमले से मौत और बवाल: घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मंत्री, फायरिंग के दौरान लगी थी गोली

पुलिसकर्मियों की आई चोटें, फायरिंग में दो ग्रामीण घायल

इस हमले में पुलिसकर्मियों को चोट आई है। पुलिस अधिकारी के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान दो ग्रामीणों को गोली लगी। ग्रामीणों का आरोप है कि वन अमला द्वारा की गई फायरिंग में दो ग्रामीण घायल हुए। गोली लगने से ग्रामीणों को अनूपपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ग्रामीण के आक्रोश का शिकार हुए जैतहरी थाने के एसआई और एक आरक्षक को जबलपुर रेफर किया गया है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

CM मोहन ने हाथी के हमले से हुई मौत पर जताया दुख: 10 लाख मुआवजा राशि देने का ऐलान, घायलों के उचित इलाज के दिए निर्देश

सीएम ने मुआवजा राशि का किया ऐलान

इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाथी के हमले से युवक के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। CM ने मृतक के परिजनों को वन विभाग के नियमों के अनुरूप 8 लाख और मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अनुदान से 2 लाख की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

हाथी के हमले से किसान की मौत के बाद बवाल: ग्रामीणों ने किया पथराव, फायरिंग में दो घायल, भारी पुलिस बल तैनात

बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट के सीसीएफ का कहना है कि विचरण कर रहे हाथी का रेस्क्यू किया जाएगा। हाथियों का रेस्क्यू कर उन्हें बांधवगढ़ ले जाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H