न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि शादी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान पति और पत्नी काल के गाल में समा गए।

यह पूरी घटना कोतमा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, पति भूषण चौधरी (42) अपनी पत्नी बंतु बाई (35) के साथ बाइक पर सवार होकर शादी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 43 फॉरेस्ट डिपो के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई।

पुलिस को धक्का देकर रेपिस्ट फरार: मेडिकल के लिए ले गए थे अस्पताल, न्यायालय ने आज ही सुनाई थी 20 साल की सजा

इस घटना में पति भूषण चौधरी और पत्नी बंतु बाई बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान पति और पत्नी दोनों ने ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में दो अन्य बाइक सवार को भी गंभी चोट आई है। जिनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रील बनाने वाले कलयुगी पिता पर मामला दर्ज: अपने ही बेटे की जान जोखिम में डालकर बनाया था वीडियो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H