न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जंहा एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर रहे लोगो का विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट किया गया है। हैरत की बात यह रही की पीड़ित परिवार मामले की शिकायत थाने में करने पहुंचा तो पुलिस ने भी प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में आनाकानी करती नजर आई। 

MP में सीएम के निर्देश का असर: 11 कुख्यात ड्रग तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, डाटा तैयार करने के बाद अवैध संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

मिली जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की सहित उसके परिवार के लोगो के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले राज द्विवेदी व प्रीतम सेन सहित अन्य लोगों के द्वारा नाबालिग को घसीटकर सुनसान झाड़ियों में जबरन ले जाकर दुरचार करने का प्रयास किया गया। जब पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई तब आसपास के क्षेत्र में मौजूद लोगों ने आरोपियों के चंगुल से उसे बचाया। मौके पर लोगों को आता देख सभी युवक वहां से भाग खड़े हुए। 

MP के युवाओं के खुशखबरीः कंपटीशन एग्जाम में वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया आदेश, कांग्रेस ने बताया इसे राजनीतिक ठगी

इस पूरी घटना की पीड़िता ने बिजुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन हैरत की बात यह रही की बिजुरी पुलिस दबंग लोगों के खिलाफ़ शिकायत लेने को तैयार नहीं थी,मामला दर्ज करने की बात तो दूर है। बिजुरी पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया है। जिससे आहत पीड़ित परिवार अब न्याय के लिए दर- दर भटक रहा हैं।  

मदरसों में आधुनिक शिक्षा अनिवार्य: बीजेपी ने कहा – आधुनिक शिक्षा में कट्टरता का कोई स्थान नहीं, कांग्रेस बोली – स्पष्ट करे परिभाषा

वहीं इधर इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने कहा कि पीड़िता के बयान के आधार पर धारा 354 एवं पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया हैं। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus