शब्बीर अहमद,भोपाल।  मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए है। वहीं सीएम के निर्देशों का असर दिखने भी लगा है। उज्जैन जोन में पिछले 24 घंटे में 11 कुख्यात ड्रग तस्करों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। तस्करों पर PIT, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उज्जैन और नीमच में माफियाओं के खिलाफ ये कार्रवाई की है। 

शहडोल हादसे के तीसरे दिन भी कम नहीं हुई समस्या: बिलासपुर-कटनी रूट पर आज फिर रद्द किए गए ट्रेन, कई ट्रेनों के बदला रूट, रेल यात्री परेशान

वहीं पुलिस माफियाओं के खिलाफ डाटा तैयार करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि माफियाओं के देश के अलग-अलग राज्यों से तार जुड़े हुए है। वहीं इन माफियाओं की अवैध संपत्तियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। जिसके बाद अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। शिवराज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि चाहे कोई भी हो ड्रग्स माफियाओं को मध्यप्रदेश में पनपने नहीं दिया जाएगा। ड्रग्स माफिया के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और मध्यप्रदेश से उन्हें नेस्तनाबूद किया जाए। 

MP में जुबानी जंगः सीएम शिवराज बोले- पहले कह रहे थे मुख्यमंत्री और अब कह रहे संगठन व बूथ कमजोर, कौन सही बोल रहे दिग्विजय या कमलनाथ, दोनों तय कर लें, राहुल पर भी कसा तंज

सीएम के निर्देश के बाद पुलिस विभाग एक्शन मोड पर आ गया है। यही कारण है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ड्रग माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटा है। जल्द ही उनकी पूरी जानकारियां खंगाल कर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus