न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्य प्रदेश केशहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां दो मालगाड़ी ट्रेनें आपस में टकरा गई। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। वहीं पांच लोको पायलट घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।    

MP ट्रेन हादसे में एक की मौत: बिलासपुर-शहडोल मार्ग के सिंहपुर स्टेशन पर मालगाड़ी आपस में टकराई, इंजन में लगी आग, एक पायलट की मौत, 4 घायल, देखिए Video

इधर रेल हादसे के बाद प्रभावित हुई ट्रेन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस(12824), नर्मदा एक्सप्रेस(18233) में सवार यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे विभाग ने रेल यात्रियों को शहडोल स्टेशन से बस में बैठाकर अनूपपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया। बता दें कि रेल हादसे के बाद अनूपपुर से दो स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो यात्रियों को बिलासपुर तक पहुंचाएगी।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान गिरा पंडाल: आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने से हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

सिंहपुर के पास हुए हादसे के चलते करीब दर्जन भर गाड़ियां प्रभावित हुई हैं, जिनमें संपर्क क्रांति कटनी से बिलासपुर जाने वाली, चिरमिरी कटनी मेमो, अंबिकापुर जबलपुर, बिलासपुर कटनी मेमू, बिलासपुर शहडोल लोकल, नर्मदा इंदौर बिलासपुर, बरौनी गोंदिया समेत अन्य ट्रेनें शामिल है। वहीं,यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल प्रबंधन के द्वारा शहडोल रेलवे स्टेशन से बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक जाने की सुविधा रेल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई है।

ऐसे हुआ हादसा

दरअसल सिंहपुर रेलवे स्टेशन की तीसरी लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी, जिसमें कोयला लोड था तभी बिलासपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी रेड सिग्नल को तोड़कर आगे बढ़ी और पीछे से टकरा गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। मालगाड़ी के कुल पांच इंजन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिसके कारण गाड़ियों का आना-जाना प्रभावित हो गया है, लाइन क्लियर करने के लिए बिलासपुर व कटनी से मशीन बुलाई गई। वहीं फिर से लाइन को चालू करने का कार्य जारी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus