न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर किरर घाट भूस्खलन के बाद पिछले 5 महीने से सड़क बंद हैं. इसी क्षेत्र से सासंद, मंत्री और विधायक आते हैं. लेकिन आम जनता को मलाल होगा, उन्होंने ऐसे जनप्रितिनिधि को चुना है, जो उनकी परेशानियों को दूर नहीं कर पा रहे हैं. नेताओं का क्या है साहब, जेब ढीली तो आम जनता की हो रही है. दरअसल अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग पूरी तरह प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया है. जिस कारण आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा. राजेन्द्रग्राम व्यापारी संगठन ने राजेंद्रग्राम को स्वेक्षिक लॉकडाउन कर पूरा शहर बंद कर दिया. एक महीने में सड़क बन जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम खोला गया.
अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग किरर घाट भूस्खलन के बाद सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. बीते 5 महीने से अनूपपुर से राजेंद्रग्राम जाने वाली सड़क बाधित है. जो अभी तक नहीं बन पाई है. जिस कारण आम जनता को 30 किमी दूर वैकल्पिक सड़क से आना जाना करना पड़ता है. किराया दोगुनी देनी पड़ती है. किराया ज्यादा लगने से लोगों को आर्थिक रूप से भी परेशानी उठानी पड़ती है. अमरकंटक जाने बाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वही इस क्षेत्र के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा जैतहरी मार्ग में कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं.
यही वजह है कि आज राजेंद्रग्राम व्यापारी संगठन के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह और उनके समर्थकों ने चक्का जाम कर वैकल्पिक रास्ता भी बंद कर दिया. सभी यात्री बस और सभी वाहनों को रोक दिया. यात्रियों को पैदल सफर तय करना पड़ा और घंंटों जाम खुलने का इंतजार करते रहे. एसडीएम पुष्पराजगढ़ के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम खोला. क्षेत्रीय विद्यायक फुंदेलाल सिंह सहित राजेन्द्रग्राम के व्यापारी संघ ने पहले भी कई बार आंदोलन किया. लेकिन शासन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिससे आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पुष्पराजगढ़ के विधायक ने जिले के पालक मंत्री मीना सिंह और खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें मां नर्मदा और तीर्थ स्थल अमरकंटक से कोई मोह नहीं है. जनता का दर्द भी इन्हें दिखाई नहीं दे रहा है. पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी ने कहा कि एक महीने में सड़क पूरा हो जाएगा. जिसके बाद प्रदर्शन बंद कर जाम को खोला गया. अब देखना यह होगा कि किरर घाट कब तक पूरा हो पाता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक