शब्बीर अहमद,भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची की अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी अपहरणकर्ता राहुल मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया था. अपहरणकर्ता ने बच्ची की बैंककर्मी मां को फोन कर 50 हजार रुपए की फिरौती की मांग की थी.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से परेशान है. इसलिए उसने इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया है. महिला बैंक कर्मचारी बैरक बी- न्यू 11 में रहती हैं. उनकी साढ़े पांच साल की बेटी है. रोज की तरह सोमवार को भी वह नौकरानी के हवाले बेटी को छोड़ ऑफिस निकल गईं थी. करीब साढ़े तीन बजे नौकरानी सुपारी लेने पास की दुकान पर चली गई. वापस आई, तो बैंक कर्मचारी की बेटी गायब मिली.

LIVE VIDEO: राजधानी में बैंककर्मी की 5 साल की बच्ची का अपहरण, 50 हजार मांगी थी फिरौती, मासूम बरामद, आरोपी फरार

नौकरानी ने बच्ची की तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. जिसके बाद उसने तुरंत ही बच्ची की मां को घटना की जानकारी दी. वह काम छोड़कर घर की ओर भागी. पुलिस को भी घटना के बारे में सूचना दी. कुछ देर बाद बच्ची की मां के पास अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 50 हजार की फिरौती मांगी. बच्ची की मां को जिस नंबर से फोन आया, वह पुलिस को दे दिया. पुलिस को पास की दूसरी गली में बच्ची को तेज दौड़ते हुए सीसीटीवी के फुटेज मिले.

इसी बीच घटना के तीन घंटे बाद ही सोमवार शाम पुलिस ने बच्ची को भोपाल रेलवे स्टेशन हनुमानगंज इलाके से सकुशल बरामद कर लिया. बच्ची को अपहरणकर्ता किराए की कार से लेकर शहर से भागने की फिराक में था. पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद हलालपुरा बस स्टैंड के पास से आरोपी राहुल मेहरा (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी नार्थ विजय खत्री ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus