शब्बीर अहमद, भोपाल/ टीमकगढ़। LokSabha Election 2024 Phase 2: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान जारी है। टीकमगढ़ सीट में इस बार चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक को सिंह को आठवीं बार लोकसभा का टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने युवा चेहरा पंकज अहिरवार को अपना प्रत्याशी बनाया है। यह सीट बीजेपी का किला माना जाता रहा है और माना जाता है कि कांग्रेस को इसे भेदने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है।  

LokSabha Election 2024 Phase 2: जब विधानसभा चुनाव में बेटे ने लिया था पिता की हार का बदला, इस बार भी दोनों प्रत्याशी मैदान में, BSP के नारायण त्रिपाठी बिगाड़ेंगे खेल ?

टीकमगढ़ लोकसभा में तीन जिलों की आठ विधानसभा आती है। टीकमगढ़ जिले की जतारा, खरगापुर, टीकमगढ़ विधानसभा, निवाड़ी जिले की दो निवाड़ी और पृथ्वीपुर, वहीं छतरपुर जिले की महाराजपुर, बिजावर और छतरपुर विधानसभा शामिल है। इस लोकसभा की 8 विधानसभा में 5 पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस का कब्जा है। टीकमगढ़ लोकसभा एससी वर्ग के लिए रिजर्व है। 2009 में परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई। यहां कांग्रेस का खाता कभी नहीं खुला है जिस वजह से पार्टी हर चुनाव में हारने के बाद प्रत्याशी बदल देती है।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: एमपी की 6 सीटों पर वोटिंग जारी, प्रत्याशी समेत इन नेताओं ने किया मतदान

इस बार लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 8 वीं बार फिर वीरेंद्र खटीक को चुनावी मैदान में उतारा है। 7 बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ में तीन चुनाव जीत चुके हैं। चौथी बार वीरेंद्र खटीक के सामने कांग्रेस ने युवा चेहरा पंकज अहिरवार को टिकट दिया है। टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर अहिरवार वोटरों का दबदबा है। यहां अहिरवार 15 फीसदी, यादव 11 फीसदी, ब्राह्मण 9 फीसदी और कुशवाह 9 फीसदी है। 2024 के चुनाव में यहां पर 17,29,003 मतदाता हैं।

LokSabha Election 2024 Phase 2: जब विधानसभा चुनाव में बेटे ने लिया था पिता की हार का बदला, इस बार भी दोनों प्रत्याशी मैदान में, BSP के नारायण त्रिपाठी बिगाड़ेंगे खेल ?

यहां से सांसद बनने वालों को केंद्र में मिला है बड़ा पद

टीकमगढ़ से सांसद बनने वाले कई नेता कई राज्यों सहित केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा की दिग्गज नेता उमा भारती टीकमगढ़ की हैं। उनका जन्म यहां के डूंडा गांव में हुआ था। वे वर्ष 1989, 1991, 1996 और 1998 में चार बार यहां की सांसद रहीं। तब टीकमगढ़ अलग सीट नहीं बल्कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र का हिस्सा था। यह निर्वाचन क्षेत्र 2008 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के कार्यान्वयन के एक भाग के रूप में अस्तित्व में आया।

सात फेरे लेने और विदाई से पहले दुल्हनों ने किया मतदान: CMO ने कराया मुंह मीठा, उपहार भी दिया

दो सदस्यीय व्यवस्था से हुई शुरुआत

साल 1952 के संसदीय चुनाव में टीकमगढ़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र, छतरपुर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र, दतिया और पन्ना जिलों के तीन विधानसभा क्षेत्र को शामिल कर एक संसदीय क्षेत्र बनाया गया था। यहां से पहली बार दो सदस्यीय व्यवस्था के तहत सामान्य प्रत्याशी के रूप में रामसहाय तिवारी और एससी प्रत्याशी के रूप में मोतीलाल मालवीय सांसद निर्वाचित हुए थे। 1952 में ही टीकमगढ़ में रहकर विंध्यवाणी और मधुकर पत्रिका का संपादन करने वाले तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के मित्र व सहयोगी पं. बनारसीदास चतुर्वेदी को राज्यसभा के लिए भेजा गया था।

LokSabha Election 2024 Phase 2: देर से मतदान शुरू होने पर नाराज हुए विधायक जयंत मलैया, चिल्लाकर कहा- जल्द वोटिंग शुरू कराओ, देखें Video

20 साल से बाहरी प्रत्याशियों को उतार रहा दोनों दल

साल 2004 में जब यह खजुराहो संसदीय क्षेत्र का हिस्सा था। तब दमोह के रहने वाले रामकृष्ण कुसमारिया ने भाजपा को यहां जीत दिलाई। पिछले 20 वर्षों से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां यहां पर बाहरी प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है। हालांकि जीत भाजपा को ही मिल रही है, कांग्रेस अलग-अलग चेहरे वर्ष 2009 में सत्यव्रत चतुर्वेदी, 2014 में कमलेश वर्मा और वर्ष 2019 के चुनाव में किरण अहिरवार को यहां से उतार चुकी है, जबकि भाजपा बाहरी प्रत्याशी का तमगा लगा होने के बाद भी जीत रही है। डॉ. वीरेंद्र कुमार भी मूल रूप से सागर जिले से हैं।

यह अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है, जिसमें 8 विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़, जतारा, पृथ्वीपुर, निवाड़ी, खरगापुर, महाराजपुर, छतरपुर, बिजावर शामिल है। वहीं अगर कांग्रेस प्रत्याशी की बात करें तो टीकमगढ़ लोकसभा से पंकज अहिरवार मैदान में उतारा है, जिनकी शिक्षा- बीए, एमए राजनीति शास्त्र किया है।

Lok Sabha Elections 2nd Phase: MP में दूसरे फेस के लिए मतदान जारी, PM Modi, CM मोहन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, PCC चीफ ने की ये अपील

इससे पहले वह एनएसयूआई के पूर्व जिला सचिव, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी और वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष और सागर संभाग प्रभारी अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी युवा कांग्रेस मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H