राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में (Lok Sabha Election 2024 Phase 2) प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान जारी है। मतदाता समेत विधायक और अन्य मंत्री अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं। दमोह विधायक और पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया भी वोटिंग करने पहुंचे थे लेकिन मतदान शुरू न करा पाने को लेकर वह आग बबूला हो गए। मलैया पोलिंग बूथ में मौजूद कर्मचारियों पर नाराज होते दिखे और उनसे चिल्लाते हुए कहा कि क्या है ये सब, पहले से सब चीज व्यवस्थित रखनी चाहिए थी। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। 

Lok Sabha Elections Second Phase: MP में दूसरे चरण की 6 सीटों पर मतदान शुरू, आज तय होगी 80 प्रत्याशियों की किस्मत, 1 करोड़ से अधिक मतदाता चुनेंगे सांसद

दरअसल दमोह विधायक जयंत मलैया आज सेंट नावर्ट स्कूल अपने मतदान केंद्र पहुंचे जहां वह सुबह से ही क्षेत्र की जनता के साथ वोट देने के लिए मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पोलिंग एजेंट के नहीं पहुंचने की वजह से वोटिंग शुरू नहीं कराई गई थी। काफी इंतजार करने के बाद विधायक ने गुस्से भरे स्वर में कहा, अभी तक आप लोगों ने शुरू नहीं कराया। यह सब आप लोगों को पहले करना चाहिए था। सात बजे काम शुरू हो जाना चाहिए था। 

MP में दूसरे चरण की 6 सीटों पर चुनाव आज: इन प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद, जानें पूरा अप-टू-डेट

जयंत मलैया की नाराजगी देख पोलिंग बूथ पर मौजूद कर्मचारी ने उन्हें समझाते हुए कहा कि पोलिंग एजेंट की वजह से देर हो गई, हम शुरू करा रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेंट से फर्क नहीं पड़ता, आप चालू कराइए। हालांकि कुछ ही देर में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई और वह मुस्कुराते हुए बाहर आए और उंगली में लगी स्याही का निशान दिखाकर फोटो खिंचाई। जयंत मलैया ने इस दौरान कहा कि अच्छा लगा, मतदान से पहले ही लाइन लगी हुई थी। मैं भी मतदान के लिए लाइन में लगा, सबको मतदान करना चाहिए। 

 बता दें कि आज मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीट सतना, रीवा, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो और होशंगाबाद पर वोटिंग जारी है। दूसरे चरण में एमपी की 6 सीट पर 80 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H