PBKS vs CSK IPL 2024: आईपीएल 2024 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हरा दिया है. मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 167 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 139 रन ही बना सकी. रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने 43 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी झटके.

धर्मशाला में खेले गए इस मैच में चेन्नई की पारी में रवींद्र जडेजा ने जहां 43 रन बनाए तो वहीं कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 32 जबकि डेरिल मिचेल के बल्ले से 30 रनों की पारी देखने को मिली. पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट हासिल किए. पंजाब की टीम जब इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं देखने को मिली जिसमें उन्होंने 9 के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे.

यहां से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए जरूर एक छोटी साझेदारी देखने को मिली लेकिन 62 के स्कोर पर तीसरा झटका लगने के साथ पंजाब की टीम को इस मैच में वापसी का मौका नहीं मिला. पंजाब की टीम इस मैच में 139 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी में जहां रवींद्र जडेजा ने 3 तो वहीं तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए. चेन्नई की टीम ने इस मुकाबले को 28 रनों से अपने नाम किया.

चेन्नई ने पंजाब से लिया हार का बदला

धर्मशाला में इस जीत के साथ चेन्नई ने पंजाब से पिछले मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया. पंजाब ने चेन्नई को उसके होम ग्राउंड चेपॉक में हराया था. इसी के साथ चेन्नई के खिलाफ पंजाब की जीत का सिलसिला भी थम गया. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले छह में से पांच मैचों में पंजाब की टीम ने जीत हासिल की थी. छठे मैच में सीएसके ने जीत हासिल की.

गौरतलब है कि इस जीत के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसके लखनऊ और हैदराबाद के समान अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में बाकी दोनों टीमों से आगे है. सीएसके के 11 मैचों में छह जीत और पांच हार के साथ 12 अंक हो गए हैं. इस जीत ने सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. वहीं, यह पंजाब की टीम के लिए सातवीं हार रही. टीम आठ अंक लेकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H