सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में तेज रफ्तार से बाइक सवार ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को गुजरात के बड़ौदा रेफर किया गया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस के हत्थे चढ़े गाै तस्कर: गोवंश से भरे दो ट्रक जब्त, लोगों ने कार्रवाई को लेकर किया हंगामा

घटना अलीराजपुर के खंडवा बड़ौदा मार्ग पर बर्फ फैक्ट्री चौराहे की है। जहां देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार सड़क पार कर बच्चे को टक्कर मार देता है। बाइक सवार काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था, इस वजह से अचानक बच्चे के आगे पर वह बाइक पर कंट्रोल नहीं रख पाया। बाइक सवार बच्चे को टक्कर मारता हुआ आगे जा गिरा और अन्य बाइक से जा टकराया। जिससे बाइक सवार पुरुष और महिला भी गिर गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H