न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। Anuppur Road Accident: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक चार पहिया वाहन बाइक को टक्कर मारने के बाद मकान में घुस गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। घटना रामनगर थाना क्षेत्र की है।
झिरिया टोला से बेलिया जा रही थी स्कॉर्पियो
बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो झिरिया टोला से बेलिया जा रही थी। तेज रफ्तार वाहन ने रास्ते में एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे से घबराए चालक ने भागने की कोशिश की और नेशनल हाईवे 43 झिरिया टोला व बेलिया के बीच भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया।
ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौके पर मौत
स्कॉर्पियो चालक भागने के दौरान वाहन अनियंत्रित नहीं कर सका और गाड़ी एक घर में घुसकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
3 लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक बाइक सवार उरतान का निवासी बताया जा रहा है। वहीं अन्य चार मृतक चार लोग बेलिया के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर और बिजुरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें