अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग ने अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को प्रशासनिक सर्जरी करते हुए हटा दिया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय में एआईजी बनाया गया है. अब आईपीएस का ट्रांसफर चर्चा का विषय बना हुआ है. एसपी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शहडोल कमिश्नर की रिपोर्ट पर अखिल पटेल हटाए गए हैं.
सूत्रों के अनुसार शहडोल कमिश्नर की रिपोर्ट पर एसपी अखिल पटेल हटाए गए हैं. अखिल पटेल को लेकर कर्मचारी संगठनों ने शिकायत की थी. अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर अधिकारी-कर्मचारियों को आदेश देने की बात कही गई. कमिश्नर ने मुख्य सचिव को स्थिति गंभीर होने को लेकर पत्र लिखा था. राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष ने भी सरकार को पत्र लिखा था.
एमपी में प्रशासनिक सर्जरी: अनूपपुर जिले के एसपी का तबादला, पुलिस मुख्यालय में बने एआईजी
इसके साथ ही कलेक्टर सोनिया मीणा के शिकायत के चलते भी आईपीएस अखिल पटेल का तबादला किए जाने की बात सामने आ रही है. एसपी अखिल पटेल और कलेक्टर मीणा के बीच कई बार विवाद की स्थिति हो चुकी थी. जिला अभियोजन अधिकारी ने कलेक्टर को एसपी से जान का खतरा बताया था. इन्हीं कई कारणों के चलते अचानक भोपाल में AIG पद पर पदस्थ किया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक