भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन के एक्सटेंशन का आदेश जारी हो गया है। भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने ऑर्डर जारी किया है। अनुराग जैन अब 2026 तक एमपी के सीएस बने रहेंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। अनुराग जैन को एक बार फिर से एक्सटेंशन दिया गया हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अनुराग जैन के कार्यकाल को एक वर्ष बढ़ाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं। वहीं अनुराग जैन के दीर्घ प्रशासनिक अनुभव, नवाचारों और सतत् प्रयासों से प्रदेश की विकास यात्रा निरंतर नए प्रतिमान स्थापित करने की कामना भी की।

ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: एमपी में मुख्य सचिव को लेकर सस्पेंस खत्म, अनुराग जैन को मिला एक्सटेंशन, CM डॉ मोहन ने दी बधाई

आपको बता दें कि अनुराग जैन 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। उन्होंने साल 2024 में एमपी के 35वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था। उनका कार्यकाल अगस्त 2025 में समाप्त होना था, लेकिन सरकार ने रिटायरमेंट से तीन दिन पहले उन्हें एक साल सेवा विस्तार का मौका दिया हैं। अब वे अगस्त 2026 तक एमपी के सीएस बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें: चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन के कार्यकाल बढ़ाने पर जीतू पटवारी का आया बयान, पीसीसी चीफ ने जाने क्या कहा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H