रायपुर। अंबिकापुर में किसानों के नाम पर फर्जी लोन मामले को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे। इस मामले पर प्रेस कांफ्रेंस कर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता ने कहा कि किसानों के नाम पर हुए फर्जी लोन और गबन की जांच की जा रही है। मामला EOW को सौंपा जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
केदार गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों किसानों के नाम से फर्जी लोन और लगभग 43 करोड़ रुपए के गबन की जानकारी सामने आई है। इस मामले में धारा 64 के तहत प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जितने भी लोगों ने गबन किया है, सभी पर इसी धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने कहा कि गबन से जुड़े सभी मामलों की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) को सौंपी जाएगी। कोई भी व्यक्ति अगर गबन में शामिल पाया गया तो वह बच नहीं पाएगा। अपराधी चाहे कोई भी हो, सभी पर कार्रवाई तय है। किसानों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और पूरे मामले की पारदर्शी जांच की जा रही है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केदार गुप्ता ने कहा कि विपक्ष में रहने के दौरान कांग्रेस के पास बारदाना और चौथी किस्त के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि यह पैसे की उपलब्धता और ट्रांसफर सिस्टम से जुड़ा मामला है। वर्तमान सरकार के पास प्रदेश में बेहतर ट्रांसफर सिस्टम है, जिसके तहत लगभग 2000 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है। हमने किसान भाइयों की सेवा की है और आगे भी उनके हित में काम करते रहेंगे। गबन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


