रायपुर. API इस्पात पावरटच लिमिटेड पर सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा के आरोप के बाद कलेक्टर ने इस मामले के जांच के आदेश दिए है. वहीं अब स्थानीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने भी इस मामले को लेकर पहली बार खुलकर बातचीत की है.

  विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा लगातार मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि API इस्पात ने सरकारी ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा किया है. हमारे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी पता चला है, सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने का अधिकार किसी को नहीं है क़ब्ज़ा मुक्त कराने के लिए इसकी लड़ाई लड़ूँगी.  इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों से बातचीत हुई लेकिन अभी तहसीलदार लोग हड़ताल में है, इसलिए कार्रवाई को लेकर बात नहीं हो पा रही है.  उन्होंने कहा कि यह जाँच में निकल पाएगा की कितनी ज़मीन पर क़ब्ज़ा हुआ है. क्योंकि अधिकतर देखें तो पुराने समय में पंचायत के द्वारा NOC दे दिया जाता रहा है, पेड़ पौधे प्राइवेट ज़मीन में लगाना होता है उसे सरकारी ज़मीन पर भी लगा दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी मेरे नेचर को जानते हो कि मैं जिस अन्याय के ख़िलाफ़ खड़ी होती हूँ , जब तक लड़ाई लड़ती हूँ जब तक उसमें न्याय ना मिल जाए.  मैं अपने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त कर देना चाहती हूँ कि अगर इस मामले में शासन प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है तो मैं ख़ुद जाकर समस्या का समाधान करवाऊँगी. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री और मंत्री से भी शिकायत करने की बात कही है.