iPhone 17 Series Launch: टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि दिग्गज टेक कंपनी Apple आज रात अपना वार्षिक लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है. इस इवेंट में कंपनी आईफोन 17 सीरीज के नए मॉडल पेश करेगी, जिनमें आईफोन 17, आईफोन 17 Pro, आईफोन 17 Pro Max और सबसे चर्चित आईफोन 17 Air शामिल है. इस लॉन्च का नाम ‘Aw Dropping’ रखा गया है. नई iPhone 17 सीरीज़ में डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी दोनों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 Pro मॉडल में पहली बार एल्यूमीनियम फ्रेम होगा, जबकि पुराने वेरिएंट्स में टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल होता था.
माना जा रहा है कि इस बार का इवेंट सिर्फ फोन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके साथ नई Apple Watch सीरीज, AirPods Pro और कुछ खास एक्सेसरीज भी लॉन्च होंगी. खास बात यह है कि आईफोन 17 Air कंपनी का अब तक का सबसे स्लिम फोन बताया जा रहा है, जो पिछले साल के Plus मॉडल की जगह लेगा. दुनियाभर के यूज़र्स की नजरें इस इवेंट पर टिकी हैं, क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी एपल कुछ ऐसा पेश करने जा रहा है, जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए नया ट्रेंड सेट कर सकता है.
Also Read This: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को लेकर बड़ा अपडेट : दिवाली से पहले ट्रैक पर दौड़ेगी; जान लें किराया

iPhone 17 Series Launch
कब और कहां देखें लाइव (iPhone 17 Series Launch)
भारतीय समयानुसार Apple का यह इवेंट आज रात 10:30 बजे शुरू होगा. कंपनी इसे अपने हेडक्वार्टर से लाइव स्ट्रीम करेगी. आप इसे Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV ऐप और कंपनी के YouTube चैनल पर देख सकते हैं.
Also Read This: Samsung के ये पॉपुलर 5G फोन में मिलेगा भारी डिस्काउंट, Big Billion Days Sale में होगा सस्ता
फीचर्स
कैमरे की बात करें तो सभी मॉडल्स में 24MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. प्रो वेरिएंट्स में 48MP टेलीफोटो लेंस होगा, जो 3.5x से 8x तक ऑप्टिकल ज़ूम देगा. सभी तीन रियर कैमरे 48MP के होंगे और पहली बार 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. यहां तक कि फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प होगा.
परफॉर्मेंस के लिहाज से iPhone 17 सीरीज़ को A19 Pro चिप से लैस किया गया है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI-आधारित कामों को पहले से तेज और पावर-एफिशिएंट बनाएगा. प्रो मॉडल्स में RAM को 8GB से बढ़ाकर 12GB किया गया है.
बैटरी में भी बड़ा अपग्रेड होगा—iPhone 17 और Pro Max में 5000mAh से अधिक बैटरी मिल सकती है. इसके साथ ही 35W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा. रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के जरिए यूजर्स अपने AirPods और Apple Watch को भी चार्ज कर पाएंगे.
अन्य फीचर्स में WiFi 7 चिप शामिल है, जो 40Gb/s तक की स्पीड और लो-लेटेंसी कनेक्शन देगा. नया कूलिंग सिस्टम गेमिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोन को ठंडा रखेगा. वहीं, iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम में लिक्विड ग्लास इंटरफेस और बेहतर ‘Apple Intelligence’ इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा.
संभावित कीमत
भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये से शुरू हो सकती है और Pro Max मॉडल की कीमत 1,64,900 रुपये तक जाने का अनुमान है.
हर साल की तरह इस बार भी Apple कुछ पुराने मॉडल्स को बंद करेगा, खासकर प्रो वेरिएंट्स को. हालांकि, Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ये पुराने मॉडल्स स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेंगे.
iPhone 17 सीरीज में क्या खास होगा? (iPhone 17 Series Launch)
- आईफोन 17: बेस वेरिएंट होगा. इसमें 6.3 इंच का 120Hz डिस्प्ले और 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
- iPhone 17 Pro: नए डिजाइन और हॉरिजेंटल कैमरा बार के साथ आ सकता है. स्टोरेज भी बढ़ाई जा सकती है.
- आईफोन 17 Pro Max: ज्यादा बैटरी चाहने वालों के लिए यह फोन बेस्ट होगा. बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन थोड़ा मोटा होगा ताकि बड़ी बैटरी फिट हो सके.
- आईफोन 17 Air: यह सीरीज का सबसे नया और सबसे स्लिम मॉडल होगा. इसका डिजाइन सिर्फ 5.5mm का होगा. इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले और सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है.
Also Read This: नेपाल में 18 मौतों के बाद सोशल मीडिया बहाल, सेना की गोलीबारी में 200 से अधिक घायल
नए केस और एक्सेसरीज भी (iPhone 17 Series Launch)
Apple इस बार नया TechWoven केस भी लॉन्च कर सकता है, जो पिछले साल के FineWoven केस की जगह लेगा. इसमें डिटेचेबल स्ट्रैप मिलेगा.
पावरफुल कैमरा फीचर
iPhone 70 Pro और iPhone 48 Pro Max में ट्रिपल 17MP का रियर कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि इन फोन में 8x ऑप्टिकल जूम भी मिल सकता है. iPhone लवर्स को iPhone 17 Pro मॉडल में 8k वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी दिया जा सकता है.
Apple Watch और AirPods (iPhone 17 Series Launch)
आईफोन के अलावा Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और किफायती Watch SE 3 भी लॉन्च होने की उम्मीद है. साथ ही कंपनी नए AirPods Pro भी पेश कर सकती है.
Also Read This: BJP सांसदों को दिया गया सोशल मीडिया परफार्मेंस का रिपोर्ट कार्ड, Inactive रहने वाले को मिला RED कार्ड ; पीएम मोदी ने दिया था सक्रियता बढ़ाने का सुझाव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें