iPhone 20 launch 2027 Apple Anniversary Edition: टेक डेस्क. Apple अपने इनोवेशन और सरप्राइज लॉन्च के लिए जाना जाता है. हाल ही में कंपनी ने iPhone 17 सीरीज को मार्केट में पेश किया था, और अब चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि 2027 में कंपनी कुछ बड़ा करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपनी 20वीं एनिवर्सरी के मौके पर iPhone 19 को स्किप कर सीधे iPhone 20 पेश कर सकता है.
यह कदम Apple के लिए सिर्फ एक नया लॉन्च नहीं बल्कि एक सेलेब्रेशन एडिशन भी हो सकता है, ठीक वैसे ही जैसे कंपनी ने साल 2017 में अपनी 10वीं सालगिरह पर iPhone X (टेन) लॉन्च कर सबको चौंका दिया था.
Also Read This: Vivo का धमाकेदार डील! 7300mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग, 5G के साथ; कीमत सिर्फ ₹19,499

Apple iPhone 20: खास एडिशन के तौर पर होगा लॉन्च
टेक एनालिस्ट Heo Moo-yeol के अनुसार, Apple की यह स्ट्रेटेजी पूरी तरह उसी पैटर्न की याद दिलाती है जो कंपनी ने iPhone X के समय अपनाई थी. उन्होंने दावा किया कि iPhone 20 को 2027 के पहले छमाही (first half) में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि आमतौर पर कंपनी अपने iPhones को हर साल सितंबर में पेश करती है.
अगर ऐसा होता है, तो यह लॉन्च कंपनी की पारंपरिक टाइमलाइन से अलग होगा और Apple के लिए एक स्पेशल एडिशन रिलीज मानी जाएगी.
Also Read This: भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने 79,000 करोड़ के हथियार खरीद पर लगी मुहर, इसमें एडवांस नाग मिसाइल सिस्टम और सुपर रैपिड गन शामिल
iPhone 20 सीरीज में क्या-क्या देखने को मिल सकता है (iPhone 20 launch 2027 Apple Anniversary Edition)
रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple अपने नए लाइनअप में कई मॉडल शामिल कर सकता है. iPhone 20 सीरीज में कुल चार वेरिएंट्स आने की उम्मीद है:
- iPhone 20 (स्टैंडर्ड मॉडल)
- iPhone 20 Air (लाइट वर्जन)
- iPhone 20 Pro
- iPhone 20 Pro Max
इनके साथ ही कंपनी अपने अफोर्डेबल सेगमेंट में iPhone 18e लॉन्च करने की तैयारी में भी है, ताकि बजट यूजर्स को भी Apple का अनुभव मिल सके.
Foldable iPhone 2 की भी तैयारी
Apple के पहले फोल्डेबल iPhone की चर्चा लंबे समय से चल रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 2026 में पहला फोल्डेबल iPhone (संभावित नाम – iPhone Fold) लॉन्च कर सकती है. इसके एक साल बाद यानी 2027 में इसका दूसरा जनरेशन मॉडल iPhone Fold 2 पेश किया जा सकता है.
इससे साफ है कि Apple आने वाले दो वर्षों में फोल्डेबल मार्केट में सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की रणनीति बना चुका है.
Also Read This: दिल्ली में आने वाले तीन दिनों में कभी भी हो सकती है कृत्रिम बारिश, मेरठ पहुंचा विशेष एयरक्राफ्ट
क्या iPhone 18 को कहा जाएगा अलविदा? (iPhone 20 launch 2027 Apple Anniversary Edition)
इंडस्ट्री रिपोर्ट्स यह भी इशारा करती हैं कि Apple 2026 में स्टैंडर्ड iPhone 18 मॉडल को बंद कर सकता है. उस साल कंपनी सिर्फ तीन मॉडल पेश कर सकती है:
- iPhone 18 Pro
- iPhone 18 Pro Max
- iPhone Air
इन मॉडलों के साथ ही 2026 में फोल्डेबल iPhone के आने की संभावना भी जताई जा रही है. हालांकि, Apple की ओर से अभी तक इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. संभावना है कि कंपनी अपने 2026 के हार्डवेयर इवेंट में इन डिवाइसों से जुड़ी घोषणा कर सकती है.
क्यों खास होगा iPhone 20 लॉन्च (iPhone 20 launch 2027 Apple Anniversary Edition)
Apple के लिए “20” सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि एक सिंबॉलिक माइलस्टोन होगा. iPhone 20 के साथ कंपनी अपने 20 साल पूरे करने जा रही है, यानी वह दौर जब Apple ने स्मार्टफोन की परिभाषा ही बदल दी थी.
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि iPhone 20 में डिज़ाइन, कैमरा, बैटरी और एआई इंटीग्रेशन में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है. साथ ही, इसमें नया A21 Bionic चिप, सैटेलाइट इंटरनेट सपोर्ट, और अल्ट्रा-फास्ट वायरलेस चार्जिंग जैसी फीचर्स की संभावना जताई जा रही है.
Also Read This: डिजिटल इंडिया का कमाल: मेड-इन-इंडिया ऐप्स दे रहे हैं विदेशी कंपनियों को कड़ी टक्कर!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

