Apple IPhone IOS 18 Features : टेक कंपनी Apple ने आज यानी 16 सितंबर को iPhone यूजर्स के लिए iOS 18 सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है. भारतीय iPhone यूजर्स को यह अपडेट आज रात 10:30 बजे से मिल जाएगा.
इस अपडेट में यूजर्स को होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन, लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन, कंट्रोल सेंटर कस्टमाइजेशन, टेक्स्ट इफेक्ट और लॉक व हाइड ऐप्स समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे.
कंपनी ने इस साल जून में WWDC इवेंट में इन फीचर्स की जानकारी दी थी. शुरुआती अपडेट में Apple Intelligence का अपडेट नहीं मिलेगा. हालांकि, Apple Intelligence का अपडेट लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज और iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में आएगा.
होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन (Apple IPhone IOS 18 Feature)
इस फीचर के जरिए यूजर्स ऐप के आइकन को कहीं भी रख सकते हैं. ऐप के आइकन को डार्क कलर में करने के साथ ही बिना टेक्स्ट के आइकन को बड़ा करने का भी ऑप्शन मिलेगा.
यूजर मैसेज शेड्यूल कर सकेंगे
iOS 18 अपडेट में iPhone यूजर्स को मैसेज शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा. यूजर समय का चयन कर अपना मैसेज लिखेंगे और फिर उसे भेजेंगे, जो चुने गए समय पर मैसेज रिसीवर के पास पहुंच जाएगा.
टेक्स्ट इफेक्ट
अपडेट के बाद यूजर टेक्स्ट का चयन कर उसमें इफेक्ट जोड़ सकेंगे. यूजर उस इफेक्ट के साथ मैसेज भी भेज सकेंगे. एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के पास बेहतर मैसेजिंग के लिए RCS सपोर्ट भी मिलेगा.
ऐप्स को लॉक और छिपाएं
iOS 18 अपडेट के बाद iPhone यूजर्स को ऐप्स को लॉक करने और ऐप्स को छिपाने का ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स ऐप्स को लॉक और छिपाने के लिए फेस आईडी, टच आईडी या पासकोड का इस्तेमाल कर सकेंगे.
अपडेट किया गया फोटो ऐप
Apple iOS 18 में फोटो ऐप को अपडेट कर रहा है, जिसमें कई नए फीचर जुड़ेंगे. इसमें फोटो लाइब्रेरी को एक साथ देखा जा सकेगा. आप अपनी फोटो को थीम के हिसाब से भी देख पाएंगे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक