देश में आज से एपल के लेटेस्ट आईफोन 12 और iPhone 12 Pro की बिक्री आज से शुरू हो रही है। गौरतलब है कि एपल ने इसी महीने iPhone 12 सीरीज को लॉन्च किया था। इसकी भारत में बिक्री का इंतजार एपल प्रेमी काफी दिन से कर रहे थे। इसे भारत में कंपनी के आनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। जिन ग्राहकों ने 23 अक्टूबर को इन फोन की प्री बुकिंग करा ली थी उन्हें आज ये स्मार्टफोन्स मिलेंगे।
भारत में iPhone 12 के 64 जीबी बेस वेरिएंट की क़ीमत 79,000 रुपये है जबकि 128GB मेमोरी वेरिएंट की क़ीमत 84,900 रुपये है। 256GB वेरिएंट की कीमत 94,900 रुपये है। वहीं, iPhone 12 Pro के 128 जीबी बेस वेरिएंट की क़ीमत 1,19,900 रुपये है। 256GB वेरिएंट की क़ीमत 1,29,900 रुपये है, जबकि 512GB रैम वेरिएंट 1,49,900 रुपये में मिलेगा।iPhone 12, iPhone 12 Pro को कंपनी की वेबसाइट से नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max भारत में 13 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।