नई दिल्ली. Apple अपने ऐप स्टोर से उन ऐप को हटाने वाला है, जो अब तक अपडेट जारी नहीं कर रहे हैं. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने उन सभी ऐप के डेवलपर को “App Improvement Notice” नोटिस भेजा है. ऐप इम्प्रुवमेंट नोटिस के शीर्षक से भेजे गये इस नोटिस में कहा गया है कि वह उन ऐप को स्टोर से हटा देगा जिन्होंने लंबे समय से कोई अपडेट जारी नहीं किया है.
Apple कंपनी ने एप स्टोर वालों को दी धमकी
एप्पल ने अपडेट के लिये डेवलपर्स को मात्र 30 दिन का समय दिया है. Apple कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि अगर इस अवधि में समीक्षा के लिये अपडेट को जारी नहीं किया जाता है तो ऐप को स्टोर से हटा दिया जायेगा. एप्पल भले ही उन ऐप को ऐप स्टोर से हटा देगा लेकिन जिन यूजर्स ने वे ऐप डाउनलोड किये हैं, उनकी डिवाइस पर वे दिखेंगे.
Protopop Games के डिवेलपर्स रोबर्ट काब्वे ने कहा कि एप्पल उनके पूरी तरह से काम कर रहे ऐप को स्टोर से हटाने की धमकी दे रहा है क्योंकि यह मार्च 2019 के बाद से अपडेट नहीं किया गया है.
google उठा चुका है ऐसा कदम
बता दें कि ऐपल से पहले गूगल ने अपने प्ले स्टोर लिस्टिंग से लाखों ऐप्स को हटाने की बात कही है. कंपनी ने बताया कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर लिस्टेड बहुत से ऐप्स ऐसे है जिन्हें काफी समय से लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपडेट नहीं मिला है. गूगल ने इन ऐप्स को ब्लॉक और हाइड करने की घोषणा की है. गूगल का कहना था कि ऐसी ऐप्स को डाउनलोड नहीं किया जाना चाहिए, जिनमें नए प्राइवेसी और सुरक्षा फीचर्स नहीं मिलते हैं. इस बदलाव से नए यूजर्स को ये ऐप्स अब गूगल लिस्टिंग में नहीं दिखेंगी.
इसे भी देखें – Alert! Google इन Apps पर लगा रहा बैन, जानिए नई पॉलिसी