दिल्ली। दुनिया की जानी मानी फोन मेकर एप्पल ने कोरोना के संकट के बीच भी अपने कस्टमर्स को तोहफा दिया है। कंपनी ने अपना सस्ता आईफोन लांच कर दिया है।

ऐपल ने दुनियाभर के बाजारों के लिए आखिरकार अपना सस्ता फोन आईफोन SE 2020 एडिशन लॉन्च कर दिया है।ये आईफोन एप्पल के मौजूदा सभी आईफोन से सस्ता होगा। इसकी कीमत भले ही कम हो लेकिन कंपनी ने इसको तगड़े फीचर्स से लैस कर रखा है। नए आईफोन की सबसे खास बात इसकी कम कीमत के साथ इसका दमदार प्रोसेसर है।

कंपनी ने iPhone SE में आईफोन 11 सीरीज़ का प्रोसेसर दिया गया है। ये फिलहाल तीन वैरिएंट 64GB, 128GB और 256GB में लांच किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 42,500 रुपये रखी गई है। खासियतों की बात करें तो फोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले टॉप है। फोन का डिजाइन काफी हद तक आईफोन 8 की तरह ही है। ये iPhone 11 सीरीज़ के सॉफ्टवेयर पर काम करता है और इसमें ऐपल का A13 बायोनिक चिप है, जो लेटेस्ट iPhone 11 और iPhone 11 Pro मॉडल्स में है। इससे पता चलता है कि कंपनी ने इसकी परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं किया है।