अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने सेकेंड जेनरेशन HomePod स्मार्ट स्पीकर को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. भारत समेत कई देशों के लिए इसके प्राइस का भी खुलासा हो गया है. नया स्पीकर सिरी वॉयस कमांड से स्मार्ट होम प्रोडक्ट को कंट्रोल करने में सक्षम है. Apple HomePod Speaker 2 में S7 प्रोसेसर दिया गया है. ह 100 प्रतिशत रिसाइकिल फैब्रिक से बना है.

Apple HomePod Speaker 2 भारत में 32,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह व्हाइट और मिडनाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. भारत में यह फिलहाल ऐपल के आधिकारिक स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. अगर करें इसकी सेल की, तो ग्राहक इसे 3 फरवरी को खरीद सकेंगे. Read More – Jaya Bachchan Angry Video : एयरपोर्ट में कैमरा पर्सन पर भड़की जया बच्चन, वीडियो हो रहा वायरल …

Apple HomePod Speaker 2 के फीचर्स

एपल के नये सेकेंड जनरेशन होमपॉड स्पीकर को दूसरे घरेलू स्मार्ट प्रोडक्ट के साथ जोड़ा जा सकेगा साथ ही यह स्पेटिएल ऑडियो को भी सपोर्ट करेगा. ऐपल द्वारा दी गई इस प्रोडक्ट की जानकारी के मिताबिक सेकेंड जनरेशन होमपॉड स्पीकर में कस्टम हाई-एक्सर्सन वूफर दिया गया है जो कि इसके म्यूजिक बेस की क्वालिटी को और भी ज्यादा शानदार बनाता है. इसके अलावा इसमें एक कस्टम इंजीयरिंग हाई एक्सर्सन वूफर और एक पावरफुल मोटर भी दिया गया है. नया Apple स्मार्ट स्पीकर एडवांस कम्प्यूटेशनल ऑडियो, ह्यूमिडिटी सेंसर, रिफाइन डिजाइन और कई अन्य फीचर्स से लैस है. इस स्पीकर को यह पूरी तरह रिसाइकिल फैब्रिक से बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि यह होमपॉड S7 चिप से लैस है. इसमें एक नया मल्टीकैमरा व्यू भी शामिल किया गया है. Read More – बचपन से ही बच्चों में डालें हाइजीन से जुड़ी ये आदतें, नहीं होंगे बार बार बीमार …

एप्पल ने लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर को आईफोन, आईपैड जैसी डिवाइसेस के लिए कॉम्पिटेबल बनाया है. यहां दी गई एप्पल डिवाइसेस के साथ कंपनी का नया स्पीकर काम करेगा.