Apple Let Loose Event : कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने Let Loose इवेंट में अपने नए iPad मॉडल्स से पर्दा उठाया है. Apple इस वर्चुअल इवेंट में नए iPad Air और iPad Pro लेकर आई है और इन्हें कंपनी के इन-हाउस चिपसेट्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है.
Apple iPad Air (2024) में M2 चिपसेट और iPad Pro (2024) में सबसे पावरफुल M4 चिपसेट गिया गया है. प्रो मॉडल को कंपनी OLED डिस्प्ले के साथ लाई है. इसे Magic Keyboard और Apple Pencil Pro का सपोर्ट दिया गया है.
iPad Air और iPad Pro की कीमत और उपलब्धता (Apple Let Loose Event)
कंपनी ने iPad Air के 11 इंच मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है. वहीं. 13 इंच मॉडल 79,900 रुपये में पेश किया गया है. इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जबकि से 15 मई से शुरू होगी. iPad Pro के 11 इंच मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है. वहीं, 13 इंच मॉडल 1,29,990 रुपये में पेश किया गया है. इनकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है.
iPad Pro स्पेसिफिकेशन (Apple Let Loose Event)
iPad Pro को 11 और 13 इंच डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च किया गया है. दोनों ही मॉडल Tandem OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह True Tone सपोर्ट और P3 वाइड कलर गौमट कवरेज पर चलता है. Apple आईपैड प्रो में M4 चिपसेट है. कंपनी का कहना है कि यह ऑन डिवाइस एआई टास्क के लिए न्यूरल इंजन को सपोर्ट करता है.
आईपैड प्रो के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. रियर पैनल में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 10 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. रियर कैमरा में LIDAR स्कैनर भी है. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ और यूसीबी टाइप सी पोर्ट है. यह 20W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. आईपैड प्रो के 11 इंच स्क्रीन साइज की कीमत 999 डॉलर और 13 इंच स्क्रीन साइज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1299 है.
iPad Air 2024 के स्पेसिफिकेशंस
नए iPad Air को Apple मिड-रेंज मॉडल के तौर पर लेकर आया है और इसे दो स्क्रीन साइज- 11 इंच और 13 इंच में पेश किया गया है. 13 इंच स्क्रीन वाले मॉडल में 30 प्रतिशत ज्यादा स्क्रीन के अलावा लैंडस्केप स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. इस मॉडल से बेहतर साउंड क्वॉलिटी डबल बास के साथ मिलती है. इस टैबलेट में Apple M2 चिप मिलता है. दावा है कि यह चिप 15 प्रतिशत ज्यादा तेज CPU और 25 प्रतिशत तेज GPU ऑफर करता है.
परफॉर्मेंस के मुकाबले में यह डिवाइस पिछले मॉडल के मुकाबले 50 प्रतिशत तक फास्ट है. ऐपल ने इस आईपैड की गेमिंग क्षमता भी नए Assassin’s Creed Mirage गेम के साथ दिखाई है. यह टैबलेट Magic keyboard और Apple Pencil का सपोर्ट ऑफर करता है.
Apple पेंसिल प्रो स्पेसिफिकेशन
एपल पेंसिल प्रो में यूजर्स को टूल्स, लाइन वेट और कलर्स को स्विच करने का ऑप्शन मिलता है बैरल रोल नए जाइरोस्कोप के जरिए पेन और ब्रश टूल्स को कंट्रोल की अनुमति देता है. होवर के साथ देख सकते हैं कि पेंसिल डिस्प्ले को कहां छुएगी. जो लिखने और स्केचिंग करने में मदद कर सकती है.
इसके अलावा डबल टैप यूजर्स क आईपैड का इस्तेमाल करते समय पेन या इरेजर टूल स्विच करने देगा. पेंसिस को दबाने या डबल टैप करने पर कस्टम हैप्टिक इंजन फीडबैक एक्टिव हो जाएगा. एपल पेंसिल प्रो की कीमत 11,900 रुपये है. यह 15 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक