दिल्ली. दुनिया की दिग्गज प्रीमियम मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एप्पल की एनालिस्ट मिंग-ची कू ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य साल 2020 में आईफोन के लांच होने वाले एसई 2 मोबाइल फोन के दो करोड़ फोन बेचने का है.

एप्पल के सूत्रों के मुताबिक अगर कंपनी के प्लान के मुताबिक सबकुछ होता रहा तो डिवाइस की 3 करोड़ यूनिट तक भी बेची जा सकती हैं. इस फोन को आम आदमी की पहुंच में रखने के लिए कंपनी इसकी कीमत को कम रखेगी. जिससे आम लोग इसे खरीद सकें.

एसई 2 में यूज किए जाने वाले मदरबोर्ड में दस लेयर वाले सब्सट्रेक्ट जैसे पीसीबी का इस्तेमाल हो सकता है जो कि आईफोन 11 वर्जन में भी यूज की गई है. इस डिवाइस का मॉडल आईफोन 8 की तरह काफीकुछ होगा.