Apples WWDC2024 Event: टेक कंपनी Apple का साल का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस ‘WWDC2024’ 10 जुलाई को रात 10:30 बजे शुरू हो गया. अमेरिका के कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में 14 जून तक चलने वाला यह इवेंट इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस करेगा.

इवेंट को भारत में रात 10:30 बजे से ऑनलाइन देखा जा सकेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी नया पासवर्ड ऐप लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा AI पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन, नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 और कई AI फीचर्स लॉन्च किए जा सकते हैं.

WWDC2024 की लाइव स्ट्रीमिंग Apple वेबसाइट, YouTube, Apple TV ऐप और Apple Developer ऐप के जरिए देखी जा सकेगी. यहां हम उन प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें Apple अपने इवेंट में लॉन्च कर सकता है या उसके बारे में जानकारी दे सकता है.

8 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Apple Vision-Pro

Apple का मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट Vision Pro 28 जून से चीन, जापान और सिंगापुर के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. वहीं, 12 जुलाई से यह ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और यूके में उपलब्ध होगा.

Apple ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेटेड वर्जन आएंगे

टिम कुक ने कहा कि Apple इस इवेंट में iOS, iPadOS, macOS, VisionOS और WatchOS के लेटेस्ट वर्जन से पर्दा उठाने के लिए तैयार है.

क्या है WWDC?

वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) एक वार्षिक इवेंट है, जिसे कंपनी कैलिफोर्निया में अपने क्यूपर्टिनो मुख्यालय में आयोजित करती है. कंपनी डेवलपर्स के सामने आने वाले सॉफ्टवेयर बदलावों को पेश करने के लिए इस इवेंट का आयोजन करती है. इस इवेंट में iPhone के लिए iOS, कंप्यूटर के लिए macOS और iPadOS के लिए iPadOS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव पेश किए जाते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H