नई दिल्ली . दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी से 1 कक्षा की आरक्षित आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS)/ वंचित वर्ग(DG) और दिव्यांग श्रेणी की सीटों पर आज से दाखिला शुरू . शिक्षा निदेशालय की www.edudel .nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
एक मोबाइल नंबर का उपयोग करके अभिभावक केवल 1 ही पंजीकरण कर सकेंगे. प्रक्रिया से संबंधित संचार केवल पंजीकृत नंबर होगा. एक से अधिक आवेदन करने पर उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी. दाखिला के लिए भले कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ में नंबर आ गया हो. माता-पिता/अभिभावक का आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य है. इस बार निदेशालय ने आवेदन के लिए बच्चों के आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी है. पंजीकरण फॉर्म में घर का पता भरने को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं. इलाके वाले विकल्प में क्षेत्र, उप-स्थान/उप-उप स्थान वाले विकल्प में कॉलोनी / गांव / सेक्टर / अपार्टमेंट /पॉकेट/ गली / ब्लॉक आदि का विवरण देना होगा. आवेदन के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे.
अंतिम तारीख 15 मई
आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई है, जबकि 20 मई को पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ आयोजित होगा. प्रक्रिया से जुड़ी प्रश्नों और शिकायतों को लेकर हेल्पलाइन नंबर 9818154069 पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक के बीच सोमवार से लेकर शुक्रवार में कॉल कर सकेंगे.