नई दिल्ली . सरकारी और DDAकी जमीन पर आवंटित निजी स्कूलों में नए सत्र के लिए कक्षा 2 से लेकर 9 तक की आरक्षित आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS)/निशुल्क श्रेणी की सीटों पर दाखिले को लेकर आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय की www. edudel. nic. in वेबसाइट पर EWS लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा. एक मोबाइल नंबर से एक आवेदन मान्य होगा. इसके लिए अभिभावकों का आधार कार्ड अनिवार्य है. आखिरी तारीख 13 सितंबर है. पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ 20 सितंबर को आयोजित होगा. ड्रॉ में चयनित उम्मीदवार 4 अक्तूबर तक स्कूल में रिपोर्ट कर सकेंगे.

डोनेशन नहीं मांग सकेंगे

स्कूल दाखिला को लेकर डोनेशन फीस नहीं मांग सकेंगे. निगरानी सेल जिला उप शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में होगा. प्रक्रिया से जुड़ी शिकायतों और प्रश्नों को लेकर हेल्पलाइन नंबर 9818154069 जारी किया है.

अभिभावकों की वार्षिक आय 1 लाख से कम हो

EWS सीट पर दाखिले के लिए दिल्ली के निवासी योग्य है. निवास प्रमाण पत्र और राजस्व विभाग द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य होगा. इसमें वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए. साथ ही BPL और एएवाई कार्ड धारक भी दाखिला के लिए आवेदन कर सकेंगे.

ये दस्तावेज जरूरी

● आवेदन फॉर्म का प्रिंट/स्कूल आवंटन की पर्ची

● उम्मीदवार के दो2 फोटोग्राफ

● उम्मीदवार के आधार कार्ड की प्रति

● जन्म तिथि के प्रमाण की स्वप्रमाणित प्रति

● आवासीय प्रमाण की स्वप्रमाणित प्रति

● वैध आय प्रमाण पत्र