मुंगेली– मुंगेली कलेक्ट्रेट में अंतर्जातीय विवाह के लिये आये एक आवेदन ने बवाल मचा रखा है.आदिवासी समाज ने कलेक्टर से मुलाकात कर इस प्रस्तावित  विवाह पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और इन आपत्तियों पर ध्यान न देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पूरा मामला इस प्रकार है.मुंगेली निवासी नयमुद्दीन उम्र 23वर्ष  निवासी महामाई वाडँ मुंगेली के द्वारा आदिवासी युवती तनु ध्रुव पिता गणेश ध्रुव के साथ विवाह के लिए मुंगेली न्ययालय मे 18.9.2020 को आवेदन किया गया है. समाचार पत्र में अनापत्ति के लिए ज्ञापन नयीमुद्दीन के द्वारा दिया गया है.

आदिवासी समाज को जब इस घटना के विषय में जानकारी हुई तो ,मुगेली जिला आदिवासी समाज के प्रमुख लडकी के बताये पते पर गये. लडकी से बात करनें पर पता चला कि उक्त नाम या सरनेम से कोई लडकी नांदघाट में नहीं है ,नांदघाट में मात्र एक परिवार आदिवासी है ,जिनका ना सरनेम इस लडकी से मिलता ना नाम. आदिवासी समाज ने़ ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से उचित जाँचकर कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि ये आदिवासी समाज की लडकी को बरगला कर विवाह करनें का प्रयास है,क्योंकि जो पता प्रशासन को दिया गया है वो गलत है और समाज में हमनें पता भी किया है इस नाम और पते में कोई लडकी नह़ी है ,वैसे भी हमारे आदिवासी समाज की सभ्यता संस्कृति उक्त लडके के धर्म से बिल्कुल ही अलग है ,प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा की लडका विवाह कर राजनैतिक लाभ लेनें का प्रयास कर रहा है ,अगर प्रशासन नें तुरंत उचित कदम नहीं उठाया तो आदिवासी समाज आ़दोलन के लिए मजबूर होगा.

कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई है और प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि इस विवाह का मकसद अनुचित लाभ हासिल करना है.उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायत के आधार पर अतिरिक्त कलेक्टर को मामले की गहन जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.